मंडी भाव: 7 दिनों में भयंकर महंगे हुए गेंहू, सोयाबीन और देसी चना के भाव, जानिये कितनी बदली कीमत और आज के इंदौर मंडी भाव

मंडी भाव: 7 दिनों में भयंकर महंगे हुए गेंहू, सोयाबीन और देसी चना के भाव, जानिये कितनी बदली कीमत और आज के इंदौर मंडी भाव। जिससे आपको पता रहे मंडी हाल।

मंडी भाव

बीते दिन के मुकाबले अगर मंडी भाव की बात करें तो कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं है। लेकिन अगर एक सप्ताह पीछे से मंडी भाव को परखे तो चना देसी, गेहूं, सोयाबीन और मिर्ची के भाव बढ़ गए हैं। जिसमें नीचे लिखे कीमतों में चना देसी के भाव में 400, गेहूं 55 रुपए, मूंग 70, सोयाबीन 800 और मिर्च के भाव ₹300 से बढे हुए दिखाए गए हैं। चलिए जानते हैं आज के मंडी में फसल का न्यूनतम और अधिकतम भाव।

मंडी भाव: 7 दिनों में भयंकर महंगे हुए गेंहू, सोयाबीन और देसी चना के भाव, जानिये कितनी बदली कीमत और आज के इंदौर मंडी भाव

यह भी पढ़े- पानी की है कमी ? तो धान की ये उन्नत किस्में लगाएं, आधे खर्चे और कम समय में होगी उपज

आज के इंदौर मंडी भाव

फसलन्यूनतम भावअधिकतम भाव
गेंहॅू23603090
चना डालर850010700
सोयाबीन32004750
चना डालर700010000
मिर्ची850012500
इमली 28004500
मूंग76308065
चना देसी 54006800
बटला5500
नया ज्योति आलू 18002200

यह भी पढ़े- सरकार ने ठाना, बढ़ेगी किसानों की आय, किसान पाठशाला में मिलेगा खेती का ज्ञान, जानिए कब, कहां और कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद