Mandi Bhav: मंडी भाव में तगड़ी उठा-पटक, यहाँ जानें आनाज और सब्जी में क्या महंगा-सस्ता हुआ

Mandi Bhav: मंडी भाव में तगड़ी उठा-पटक, यहाँ जानें आनाज और सब्जी में क्या महंगा-सस्ता हुआ। इस लेख में हम 24 अप्रैल के ताजा मंडी भाव जानेंगे।

मंडी भाव

मंडी भाव रोजाना अपडेट हो जाते हैं। जिसमें सरसो के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है। वही गेहूं, कपास, चना, डॉलर चना, सोयाबीन के साथ आलू, प्याज के भाव भी बदलें नजर आ रहे है। तो चलिए जानते हैं आज इंदौर के मंडी भाव में अनाज और सब्जियों के भाव क्या है।

इंदौर मंडी में अनाज के भाव

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने अनाज के न्यूनतम, अधिकतम और मॉडल भाव क्या है।

  • गेहूं- 2360, 3100 और 2520 है।
  • सरसों- 5190, 5190 है।
  • सोयाबीन- 3000, 4800 और 4420 है।
  • मूंग- 5685, 9100 और 6000 है।
  • रायडा 4795, 4795 है।
  • डॉलर चना- 8600, 10700 और 9000 है।
Mandi Bhav: मंडी भाव में तगड़ी उठा-पटक, यहाँ जानें आनाज और सब्जी में क्या महंगा-सस्ता हुआ

यह भी पढ़े- सिर्फ 70 दिन में किसान को लखपति बना देती है यह सब्जी, जानिये कैसे करें खेती और कितना आएगा खर्चा

इंदौर मंडी के सब्जी के भाव

  • मिर्ची के 8000 न्यूनतम भाव, 15000 अधिकतम और 13000 मॉडल भाव है।
  • इसके अलावा प्याज की बात करें तो नेफेट महाराष्ट्र 1000 से 1600 रुपए के बीच में, सुपर प्याज 1200 से 1500 रु, गोलट प्याज 800 से 1100, गोलटी प्याज 400 से 700 के बीच में, छाटन प्याज 250 से ₹200 के बीच में, एवरेज प्याज 900 से 1200 के बीच में है।
  • अब आलू के भाव की बात करें तो जो नए आलू है जैसे कि नया आलू ज्योति 1800 से 2300 के बीच में, आलू ज्योति छाटन 1400 से 1850 रुपए के बीच में, गुल्ला 1400 से 1800 रुपए के बीच में मिल रहे हैं। आलू चिप्स एलआर 1800 से 2100 रुपए और आलू चिप्सोना 1800 से 2100 है। इस तरह आज के यह सब्जियों के मंडी भाव है। जिसमें हल्का उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े- बिना जमीन हवा में होगी खेती, कई गुना मुनाफा कमा सकेंगे बिन खेत के खेती करके, चलिए जाने कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद