घर में बनायें ग्रो बैग, 6 रु में होगा काम, गमला-ग्रो बैग की 2 मिनट में छुट्टी, Video में देखें कैसे

घर में बनायें ग्रो बैग, 6 रु में होगा काम, गमला-ग्रो बैग की 2 मिनट में छुट्टी, Video में देखें कैसे, जिससे आप भी खुद ग्रो बैग बनाकर लगा सके पौधे।

घर में बनायें ग्रो बैग

अगर आप भी सब्जी, फल, फूल आदि के पौधे घर पर लगाते हैं जिसके लिए आपको ग्रो बैग की आवश्यकता है। तब आज इस लेख में जानेंगे कि आप घर पर ग्रो बैग कैसे बना सकते हैं। क्योंकि बाजार में मिलने वाले ग्रो बैग कई लोगों को महंगे लगते हैं। इसलिए घर पर भी आप ग्रो बैग तैयार कर सकते हैं। अगर गमला, ग्रो बैग में पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो ₹6 का उपाय चलिए जानते हैं।

6 रु में होगा काम

यहां पर ग्रो बैग बनाने के लिए बोरी का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपके घर में बोरी नहीं है तो₹5-6 में एक बोरी मिल जाएगी। आप उससे ग्रो बैग बना सकते हैं और उसमें कोई भी पौधा, फिर वह चाहे सब्जी हो, फल हो या फिर फूल लगा सकते हैं। चलिए नीचे लगे वीडियो में देखें कैसे।

यह भी देखें- फ्री में धान के कल्ले बढ़ाएं, ताबड़तोड़ कमाएं, Video में देखें पैदावार बढ़ाने का जुगाड़

Video में देखें कैसे

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं बोरी से व्यक्ति ने बहुत बढ़िया ग्रो बैग तैयार किया है। उसमें मिट्टी भी भर दी है। जिसके बाद देख कर ऐसा लग रहा है जैसे यह बाजार से खरीदा कोई ग्रो बैग है। जबकि इसे उन्होंने 2 मिनट के भीतर बना कर तैयार कर दिया है।

हमें यकीन है कि आपको यह वीडियो पसंद आया होगा। अगर यह सही है तो आप अन्य दोस्तों रिश्तेदारों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी घर पर ग्रो बैग बनाकर पौधा लगा सके।

यह भी देखें- दुनिया का सबसे सस्ता बकरियों का चारा खिलाने वाला फीडर, Video में देखें बन्दे का जुगाड़, फिर कहेंगे जबरदस्त है यार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद