घर या पशुशाला में मक्खियों ने जमा लिया है डेरा? तो यह जुगाड़ करेगा आपकी मदद, मक्खी होगी छूमंतर

मक्खियों की वजह से कई तरह की बीमारियां फैलती है, मक्खियों से इंसान और मनुष्य दोनों परेशान हो जाते हैं, तो चलिए आपको मक्खी भगाने का जुगाड़ बताते है-

मार्च में मक्खियों की समस्या

मार्च महीने से मक्खियों की समस्या अधिक होने लगती है। जिससे घर के भीतर और पशुओं के रहने के स्थान में भी मक्खियों आने लगती है। मक्खियां को बीमारियों का घर भी माना जाता है, यह गंदगी में और फिर खाने में बैठती है। जिससे बीमारियां फैलती हैं। मक्खिया पशुओं को बहुत ज्यादा परेशान करती है। उनके आंख, कान, मुंह में घुसने लगती है। जिससे पशु बहुत ज्यादा परेशान होते हैं। इसलिए इस लेख के जरिए आपको मक्खी भगाने के कुछ जुगाड़ बताते हैं।

मक्खी भगाने का जुगाड़

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर और पशुशाला से मक्खी भगाने के जुगाड़ जानिए-

  • पशुशाला में मक्खियों का आतंक है तो इसके लिए एक उपाय बताते हैं जिसे आप अपने पशुशाला के आकार के अनुसार मात्रा में बढ़ोतरी कर सकते हैं। जिसमें एक गिलास लेनी है, उसमें पानी डालना है, पानी एकदम फुल नहीं भरना है, आधे से भी आधा गिलास पानी होना चाहिए, फिर उसमें हम चीनी डाल देंगे और अच्छे से घोल देंगे। इसके बाद दो नैप्थलीन बॉल डालने हैं और घोलकर इसे पशु शाला में रख देना है। इसमें चीनी होने की वजह से मक्खिया इसकी तरफ आकर्षित होंगी और गिरकर मर जाएंगी।
मक्खी भगाने का जुगाड़

यह भी पढ़े-गेहूं की कटाई सस्ते में करें, 5 हजार का काम ₹400 में पूरा, 2 घंटे में कट जाएगी एक हेक्टेयर जमीन की फसल, जानें मशीन की कीमत और फीचर्स

  • दूसरे उपाय की बात करें तो मक्खियों को भगाने के लिए नमक और पानी का सरल उपाय कर सकते हैं। एक गिलास में पानी ले, बड़े आकार के दो चम्मच भरकर नमक लेना है, और अच्छे से इस मिश्रण को घोलकर एक स्प्रे बोतल में भरिए और जहां पर मक्खिया ज्यादा बैठ रही हैं वहां पर छिड़क दीजिए इससे मक्खी भागती हैं।
  • पशुशाला में मक्खिया बहुत आ रही है, पशुओं को परेशान कर रही है, तो नीम तेल पानी में मिलकर भी छिड़का जा सकता है।
  • घर के फर्श पर बहुत ज्यादा मक्खियां दिखाई दे रही है तो उसके लिए साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। खाने की चीज जगह-जगह करना फैली हो, और पानी में डिटर्जन मिलाकर, बेकिंग सोडा या सिरका मिलाकर स्प्रे करना चाहिए।
  • इसके अलावा चार पांच नैप्थलीन की गोली पीसकर, विनेगर के साथ मिला लीजिए और इसको घोलकर स्प्रे बोतल में भर लीजिए। इसे गर्म करके भी घोला जा सकता है। इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर पोछा लगाने से पहले घर में छिड़क सकते हैं। उसके बाद पोछा लगा सकते हैं। घर साफ़ रहेगा।

यह भी पढ़े-फूलों को मात देती हैं इन पौधों की पत्तियां, इनसे गार्डन लगेगा और भी खूबसूरत, जानें खूबसूरत पत्तियों वाले पौधों के नाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment