मक्खी भगाने का देसी जुगाड़, घर-गौशाला सभी जगह आएगा काम, Free में होगा काम, विदेशी भी करते है इस्तेमाल

मक्खी भगाने का देसी जुगाड़, घर-गौशाला सभी जगह आएगा काम, Free में होगा काम, विदेशी भी करते है इस्तेमाल। चलिए जानें क्या है ये मक्खी भगाऊ जुगाड़।

मक्खी भगाने का देसी जुगाड़

अगर आप भी मक्खी के आतंक से परेशान है तो आज हम आपको मक्खी भगाने का एक देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं। यह कोई नया नहीं बल्कि एक पुराना जुगाड़ है। जिसका इस्तेमाल अपने देश के साथ-साथ विदेश में भी करते हैं। इस जुगाड़ को बनाने के लिए आपको कोई अलग से खर्च नहीं करना है, और इसे बनाना भी बेहद आसान है। यह मक्खी भगाने का एक पुराना जुगाड़ है। जिसे घर और गौशाला यानी पशुओं के रहने के स्थान पर भी अगर मक्खी है तो वहां भी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसे आपको एक बार लगाना है और 10 दिनों के लिए आप फुर्सत हो जाएंगे।

मक्खी भगाने का देसी जुगाड़, घर-गौशाला सभी जगह आएगा काम, Free में होगा काम, विदेशी भी करते है इस्तेमाल

यह भी पढ़े- मक्का काटने-छीलने की झंझट खत्म, मक्का काटने की मशीन करेगी पूरा काम, Video में देखें कैसे

Free में होगा काम

यह जुगाड़ बिल्कुल फ्री में बन जाएगा। क्योंकि इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ पानी और पन्नी का इस्तेमाल करना है। जी हां एक आपको एक प्लास्टिक की पॉलिथीन लेनी है, जिसके आर-पार देखा जा सके और उसमें पानी भरकर टांग देना है। जैसा कि आप ऊपर लगे तस्वीर में देख पा रहे है‌ .इसे देखते ही मक्खी वापस लौट जाती हैं। क्योंकि उनकी आंखों में ये लगता है। यह एक तरह से रिफ्लेक्ट का काम करता है जिसकी वजह से मक्खियों वापस लौट जाती है।

विदेशी भी करते है इस्तेमाल

अपने देश में कई पशुपालक इस जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दे कि अमेरिका जैसे देशों में भी इस जुगाड़ का इस्तेमाल किया जाता है। लोग अपने घरों के बाहर इसे लगा देते हैं तो मक्खी नहीं आती। कुछ लोग पन्नी में पानी के साथ में सिक्के भी डाल देते हैं।इस तरह यहां पर मक्खी भगाने का जुगाड़ बताया गया है। लेकिन मक्खी भगाने के लिए साफ सफाई का ध्यान रखना होगा तभी यह काम करेगा।

यह भी पढ़े- Free में सुअर-नीलगाय के नाक में दम करने का जुगाड़, Video में देखें कैसे करें इस्तेमाल, खेत से औंधे मुँह लौट जाएंगे जानवर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद