मक्का काटने-छीलने की झंझट खत्म, मक्का काटने की मशीन करेगी पूरा काम, Video में देखें कैसे

मक्का काटने-छीलने की झंझट खत्म, मक्का काटने की मशीन करेगी पूरा काम, Video में देखें कैसे यह मशीन कर रहे फटाफट एक साथ दो काम।

मक्का काटने-छीलने की झंझट खत्म

कई किसान मक्का की खेती कर रहे हैं और मक्का की खेती में फसल तैयार होने के बाद कटाई की जाती है और पौधों से मक्का तोड़कर छीलकर रखा जाता है। जिसमें मेहनत लगती है। क्योंकि पहले मक्का तोड़ा जाता है फिर उसे छीला जाता है। लेकिन अब यह काम किसानों को नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि मक्का काटने की झंझट खत्म हो चुकी है। अगर किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं तो उन्हें भारी मजदूरी भी इसके लिए देनी पड़ती है तो चलिए देखते हैं कि यह मशीन कैसे काम करेगी। लेकिन मशीन से किसान कम खर्चे में खेती कर पाएंगे।

मक्का काटने की मशीन करेगी पूरा काम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें मक्का काटने की मशीन दिखाई जा रही थी। यह मशीन मक्का का पूरा काम कर रहे थी। यानी की फसल से मक्का तोड़कर, छिलकर दे रही थी। यहां पर किसान को कुछ नहीं करना है बस उपज को बोरी में भरकर घर ले जाना है।

यह भी देखें-Free में सुअर-नीलगाय के नाक में दम करने का जुगाड़, Video में देखें कैसे करें इस्तेमाल, खेत से औंधे मुँह लौट जाएंगे जानवर

Video में देखें कैसे

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं यह मशीन फटाफट एक साथ दो काम कर रही है और उसे साफ करके एक कंटेनर में डाल रही है। जिसके बाद उसने उसे खोलकर सारा मक्का खेत में गिरा दिया।

अगर आप किसी ऐसे किसान के साथ जुड़े हैं जो बड़े पैमाने पर मक्के की खेती कर रहे हैं तो उन्हें इस मशीन के बारे में जानकारी देने के लिए यह लेख शेयर कर सकते हैं। इससे मजदूरों का भारी खर्च और समय दोनों की बचत होगी।

यह भी देखें- 1 साल तक अनाज में एक कीड़ा नहीं घुसेगा, ये है अनाज रखने का सस्ता टिकाऊ जुगाड़, Video में देखें कैसे रखना है अनाज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद