मक्का किसानों के लिए धांसू जुगाड़, एक आदमी पलक झपकते कर लेगा पूरे खेत की निराई, Video देख 90 लाख लोग हुए मंत्रमुग्ध

मक्का किसानों के लिए धांसू जुगाड़, एक आदमी पलक झपकते कर लेगा पूरे खेत की निराई, Video देख 90 लाख लोग हुए मंत्रमुग्ध। देखिये आप भी कमाल का नजारा।

मक्का किसानों के लिए धांसू जुगाड़

मक्के के किसानों के लिए आज हम एक और नया कमाल का वीडियो लेकर आए हैं। जैसा कि आपको पता है खरीफ के सीजन में जून-जुलाई के समय किसान मक्के की बुवाई करते हैं तो जो किसान मक्के की खेती करने जा रहे हैं उनके लिए यह वीडियो बहुत ही यह ज्यादा फायदेमंद है। इसमें खेत की निराई और के लिए आसान तरीका बताया गया है। चलिए जानते हैं इस वीडियो में मक्के की फसल की निराई के लिए कौन-सा जुगाड़ दिखाया गया है।

एक आदमी जल्दी से कर लेगा पूरे खेत की निराई

मक्के की बुवाई के बाद किसान उसकी बढ़िया से निराई-गुड़ाई करते हैं। ताकि पौधा खरपतवार के कारण दब न जाए और फसल के निराई-गुड़ाई करना एक मेहनत का काम होता है। अगर बड़े पैमाने पर खेती कर रहे हैं, तो बहुत सारे मजदूर ढूंढने पड़ते हैं। लेकिन इस वीडियो में एक ऐसा तरीका दिखाया गया है। जिसमें एक व्यक्ति ही कुछ ही घंटे में पूरे खेत की निराई कर सकता है, और एक भी खरपतवार खेत में नहीं रह जाएगा। साथ ही बढ़िया से मिट्टी भी पलट जाएगी। तो चलिए वीडियो में देखते हैं निराई का यह एक नया तरीका।

यह भी देखें- धान के किसान का तगड़ा जुगाड़ देख सीधी हुई सबकी कमर, बिना मेहनत खेत से निकलेगी घास, देखें Video में कैसे

Video यहाँ देखें

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं एक व्यक्ति अपने हाथों से एक मशीन चला रहा है। उस मशीन में लोहे के दो टायर लगे हुए हैं, और दोनों तरफ मिट्टी खोदने के लिए धारदार लोहा भी लगा हुआ है, जो मिट्टी के भीतर चला जाता है और जैसे ही यह टायर आगे बढ़ते हैं पीछे से मिट्टी भी पलट दी जाती है। इससे मक्के के पौधे में मिट्टी चढ़ भी जाती है। साथ ही आसपास अगर खरपतवार है तो वह भी निकल जाएंगे।

अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा हो तो आप अपने अन्य किसान भाइयों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं। जैसा कि आप देख पा रहे हैं 9 मिलियन लोगों ने इस वीडियो को देखा है और बहुत सारे लोगों ने इसे पसंद किया है।

यह भी पढ़े- बिना किसी मेहनत के मिनटों में हो जाएगी मक्के की निराई, Video में देखें ये गजब जुगाड़, मक्के की होगी बंपर पैदावार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद