बिना किसी मेहनत के मिनटों में हो जाएगी मक्के की निराई, Video में देखें ये गजब जुगाड़, मक्के की होगी बंपर पैदावार

बिना किसी मेहनत के मिनटों में हो जाएगी मक्के की निराई, Video में देखें ये गजब जुगाड़, मक्के की होगी बंपर पैदावार। बस इस कृषि यंत्र का करें इस्तेमाल।

जुगाड़ के वीडियो

इंटरनेट पर आप रोजाना तरह-तरह के वायरल वीडियो देखते होंगे। जिसमें से कुछ मनोरंजन तो कुछ काम के भी होते है। जिसमें आज हम जो वीडियो लेकर आए हैं वह खेती से जुड़ा हुआ है और यह वीडियो मक्के की खेती करने वाले किसानों की बड़ी मदद कर सकता है। मक्के की खेती खरीफ के सीजन की एक प्रमुख फसल मानी जाती हैं। तो चलिए जानते है मक्के की खेती करने वाले किसानों के लिए यह जुगाड़ का वीडियो कैसे फायदेमंद है और आपको वीडियो भी दिखाया जाएगा।

मिनटों में हो जाएगी मक्के की निराई

मक्के की बुवाई के बाद कई बार खेत के निराई-गुड़ाई की जाती है। ताकि खेत से खरपतवार हटा सके और फसल की ग्रोथ अच्छी हो। लेकिन निराई का काम आसान नहीं होता। किसान को पूरे परिवार के साथ घंटे खेतों में बिताने पड़ते हैं। जिसके बाद मिट्टी पलटी जाती है। लेकिन यहां पर आपको एक ऐसा जुगाड़ बताया गया है, जिससे आप मिनट में खेत की निराई कर सकते हैं, और यह मक्के की खेती के लिए एकदम बेस्ट जुगाड़ है। इसे सिर्फ एक व्यक्ति खेत में कुछ घंटे काम करके पूरे खेत की निराई कर सकता है। इस तरह जो काम घंटे का था वह मिनट में होगा। तो चलिए देखते हैं इस जुगाड़ को।

यह भी देखें- चारा काटने की मशीन ने मचाया गदर, पशुपालक बोले आये-हाए ओये-होये, Video देख हर किसी का फटा रह गया मुँह, यहाँ देखें आप भी

Video में देखें ये गजब जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं एक महिला खेत की निराई करके दिखा रही है। जिसमें एक कतार से मक्के की बुवाई हुई है और जुगाड़ वाली मशीन से महिला खड़े-खड़े चलते हुए एक बार में एक कतार की मिट्टी पलट दे रही है। इससे गहराई तक गुड़ाई हो जाती है, और झुकने की भी आवश्यकता नहीं है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने किसान भाइयों को भी इसे शेयर कर सकते हैं। जिससे मक्के की खेती करने वाले किसानों का काम आसान करने में मदद मिल सके। इससे निराई का काम जल्दी हो जाएगा।

यह भी देखें- दो लड़कियों ने दिखाया गजब का कारनामा, खेत की निराई के लिए ऐसा जुगाड़ आपने नहीं देखा होगा, Video देख अच्छे-अच्छे लोग भी हैरान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद