महिला ने खेती से बदली तकदीर, 10 हजार लगाकर 1 लाख कमाए, सरकारी योजना का उठाया लाभ

महिला ने खेती से बदली तकदीर, 10 हजार लगाकर 1 लाख कमाए, सरकारी योजना का उठाया लाभ। चलिए जाने महिला की सफलता की कहानी और सरकार की योजना के बारे में भी।

महिला ने खेती से बदली तकदीर

खेती करके कई ऐसी महिला किसान है जो की लाखों में कमाई कर रही है। जिसमें आज हम जिस महिला किसान की बात कर रहे हैं वह झारखंड की रहने वाली है और उनका नाम सुनीता देवी है। वह लौकी की खेती करती हैं। जिसमें उन्होंने लौकी की एक अनोखी विधि से इस साल खेती की, जिससे पासा ही पलट गया। उन्होंने बताया कि पहले इससे तीन गुना कमाई करती थी। लेकिन अब लागत से 10 गुना कमाई हो रही है।

तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि महिला की किस्मत बदलने वाली यह कौन-सी विधि है और इसमें सरकार की क्या सहायता मिली है। साथ ही साथ में यह भी जानेंगे कि उन्हें खेती में कितना खर्चा आता है और कमाई कितनी हो रही है।

यह भी पढ़े- घर में खिले ये नीले फूल जाएंगे 8 हजार रु किलों, खेती कर ली तो हो जाएंगे अमीर, जानिये क्यों है इतनी डिमांड

मचान विधि से कर रही खेती

परंपरागत खेती से तो कई किसान कमाई कर रहे हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं मचान विधि की। जी हां आपको बता दे की महिला अब मचान विधि से लौकी की खेती करते हैं। जिसमें लागत से कई गुना ज्यादा उन्हें कमाई हो रही है। जिसमें उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत आने वाली जीविदा हादसा परियोजना से उन्हें सहायता मिली। जिसके बाद वह मचान विधि से खेती कर रही हैं। इसके द्वारा किसानों को मचान विधि की व्यवस्था कैसे करनी है और तकनीकी के बारे में जानकारी दी जाती है। जिसका फायदा उठाकर महिला अब एक सीजन में लाखों की कमाई कर रही है तो चलिए जानते हैं वह कितनी जमीन में कितना खर्च करके कितनी कमाई कर रहे हैं।

महिला ने खेती से बदली तकदीर, 10 हजार लगाकर 1 लाख कमाए, सरकारी योजना का उठाया लाभ

लाखों में हो रही कमाई

किसान अगर कम जमीन में भी बढ़िया विधि से खेती करते हैं तो ज्यादा खर्चा नहीं आता बल्कि कमाई बहुत ज्यादा हो जाती है। जिसमें महिला ने बताया कि वह अब 10 कट्टे में खेती कर रही हैं। जिसमें खर्चा ₹10000 का आ रहा है लेकिन एक सीजन में ही उन्हें ₹100000 तक इससे कमाई हो रही है। जिसमें रोजाना की बात करें तो वह लगभग 100 से 150 लौकियाँ हार्वेस्ट करती है। जिन्हें 20 से ₹25 के हिसाब से बेंचती हैं। इस तरह से उन्हें हर दिन करीब ₹3000 आसानी से मिल रहे हैं। इस तरह अगर कुछ करने की इच्छा हो तो हर कोई सफलता प्राप्त कर सकता है।

यह भी पढ़े- पंडित शिकरे खेती से सालाना 2 करोड़ की कर रहे कमाई, जानिए किन फूलों की खेती से अंधाधुंध छाप रहे हैं पैसा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद