पंडित शिकरे खेती से सालाना 2 करोड़ की कर रहे कमाई, जानिए किन फूलों की खेती से अंधाधुंध छाप रहे हैं पैसा और फूलों की खेती से कमाई करने वाले किसान की सफलता की कहानी।
फूलों की खेती से अंधाधुंध छाप रहे हैं पैसा
फूलों की खेती करके भी किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जिसका उदाहरण आज हम आपको देने जा रहे हैं तो बता दें कि पंडित शिकरे जो कि महाराष्ट्र के निवासी हैं। वह फ्लोरीकल्चर फॉर्म के जरिए बढ़िया आमदनी ले रहे हैं और देश क्या विदेश में भी बिक्री करते हैं। किसान ने खेती से पहले कृषि विषय में स्नातक भी किया हुआ है और वह 25 सालों से फूलों की खेती करते आ रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वह कौन-से फूल की वैरायटी के लगा रहे हैं और खेती में उन्हें कितनी ज्यादा आमदनी हो रही है।
यह भी पढ़ें- Success Story: 1 एकड़ में खेती करके 13 लाख की कमाई, सूखे क्षेत्र में रेड्डी जी ने किया कमाल
ऐसे करते है गुलाब की खेती
वह फूलों की खेती करते हैं। जिसमें गुलाब की कई एग्जॉटिक वैरायटी लगाकर मालामाल हो रहे हैं। जिनमें उन्होंने कुछ मुख्य वैरायटी का नाम भी बताया है। जिसमें टॉप सीक्रेट, रिवाइवल और एवलान्च आदि की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। क्योंकि उनकी डिमांड बाजार में बढ़िया है। लेकिन इस खेती में उन्हें मेहनत करना पड़ता है। 2 डिग्री में वह गुलाब के फूलों की खेती करते हैं और उससे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए वह एयर कंडीशनर बैन का इस्तेमाल करते हैं ताकि फूल मुरझाए ना। चलिए जानते हैं इस खेती से होने वाली कमाई के बारे में।
गुलाब की खेती में कमाई
शिकरे जी आज से नहीं बल्कि 25 सालों से खेती कर रहे हैं। जिससे उन्हें इसमें तजुर्बा भी हो गया है। तो बता दे कि वह 8 एकड़ में खेती कर रहे हैं। जिसमें 40 लोगों का सहयोग भी उन्हें प्राप्त है। जिससे हर साल वह 2.5 करोड़ का टर्नओवर ले रहे हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि पुणे, मुंबई जैसे बड़े शहरों में वह इन फूलों की बिक्री करते हैं। साथ ही साथ भोपाल, चंडीगढ़ और पंजाब में भी उनका माल जाता है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कुछ विशेष त्यौहार जैसे कि क्रिसमस, वैलेंटाइन डे आदि में बहुत ज्यादा डिमांड होती है। जिससे वह देश के साथ-साथ विदेश में भी बेंचते हैं।
यह भी पढ़ें- किसान दिगम्बर 1 एकड़ से 10 लाख रु कमा रहे, इस फल की खेती में तबाड़तोड़ है कमाई, जानिए खर्चा कितना आता है