महीने में एक मुट्ठी डाले यह खाद, घर में लग जाएगा टमाटर का अंबार, जानिए टमाटर के पौधे के लिए Best खाद। जिससे बाजार से टमाटर खरीदने की जरूरत ना पड़े और घर पर ही ताजा-ताजा टमाटर मिले।
टमाटर का इस्तेमाल
टमाटर का इस्तेमाल बहुतायत रूप से लोग करते हैं। सब्जी में इसका इस्तेमाल होता है, सलाद में भी लोग इसे खाना पसंद करते हैं, टमाटर की चटनी भी खाई जाती है। बरसात का मौसम चल रहा है लोग पकौड़ी के साथ चटनी खाना बहुत पसंद करते हैं। यही वजह है कि लोग अपने घरों में टमाटर का पौधा लगाते हैं। क्योंकि बाजार में केमिकल वाले टमाटर मिलते हैं जो ना खट्टे होते हैं और वह सेहत के लिए भी फायदेमंद नहीं होते।
तो चलिए जानते हैं कि अगर अपने घर में टमाटर का पौधा लगाते है तो उससे ज्यादा से ज्यादा टमाटर प्राप्त करने के लिए हमें कौन-सी जैविक खाद डालनी चाहिए। जी हां यहां पर हम एक ऐसी खाद के बारे में जानेंगे जिसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता है।
टमाटर के पौधे में डालें यह शक्तिशाली खाद
सब्जी के पौधे से बढ़िया उपज लेने के लिए आपको उसे पोषण देना पड़ेगा। इसके लिए खाद का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें वर्मी कंपोस्ट खाद सबसे बढ़िया है। इस खाद का इस्तेमाल अगर आप अपने टमाटर के पौधे में करते हैं तो ढेर सारे टमाटर आएंगे और यह बिल्कुल जैविक खाद है। आप एक मुट्ठी 30 दिन में भी अगर अपने पौधे में डालेंगे तो खाद की कमी नहीं होगी। लेकिन ज्यादा खाद नहीं डालना है। ज्यादा खाद भी पौधों पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल महीने में एक बार टमाटर के पौधे में कर सकते हैं।
मिट्टी की बढ़िया से ऊपर से निराई-गुड़ाई करके जड़ों को बिना नुकसान पहुंचाएं मिट्टी में यह खाद मिला सकते हैं। अगर आपके पौधे में कीटों की समस्या आती है तो घर पर कीटनाशक भी बना सकते हैं जिसके लिए हम जल्द आपके लिए लेख लेकर आएंगे।
यह भी पढ़े- एलोवेरा का पौधा है लगाया तो इन 3 बातों को कभी नही भूलना, अगर कर दी ये गलती तो पौधा सूख सकता है