Lucky Plant: टोना-टोटका हो या शनि की साढ़े साती सारी समस्या को दूर भगा देंगे ये शुभ संकेत देने वाले पौधे, कर देंगे पैसों की झमाझम बारिश

Lucky Plant: टोना-टोटका हो या शनि की साढ़े साती सारी समस्या को दूर भगा देंगे ये शुभ संकेत देने वाले पौधे, कर देंगे पैसों की झमाझम बारिश आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है क्या है इन पौधों को घर में लगाने के फायदे, दोस्तों यदि आप इन पौधों को अपने घर में लगाते है।

तो वास्तुशास्त्र के अनुसार ये पौधे आपकी हर परशानी को टाल देते है और आप स्वस्थ रहने के साथ साथ खुशहाल जीवन भी जी पाते है साथ ही यह आपके कार्यक्षेत्र में होने वाले नुकसान को भी बहुत ही कम करता है जिससे आप कार्य क्षेत्र में तरक्की कर पाते हैं। यह कई बड़ी से बड़ी बीमारियों को आपके आसपास भी नहीं भटकने देगा, साथ ही यह आपके घर में कभी भी बुरे संकेत नहीं आने देगा। हमेशा यह आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करेगा और सकारात्मक ऊर्जा को ही अंदर आने देगा जिससे आप भी स्वस्थ और कादि अच्छा जीवन जी पाएंगे।

1. रिबन ड्रैसीना

यदि आप अपने घर में रिबन ड्रैसीना यानी लकी बंबू का पौधा लगाते हैं तो यह आपके घर में खुशहाली लाता है। साथ ही आपके व्यापार क्षेत्र और कार्य क्षेत्र में होने वाले नुकसानों से भी बचाता है। पास का पता सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य को आकर्षित करता है। यदि आप घर को सौभाग्य और ठंड से भरना चाहते हैं तो आप लकी बंबू का पौधा अपने घर पर लगाए जिससे आप हर तरह की समस्या से छुटकारा पा लेंगे।

Lucky Plant

यह भी पढ़ें हार्ट अटैक हो या माइग्रेन हर बिमारी को छूमंतर कर देगा ये जादुई फल, एक बार कर ली खेती तो पैसो से लबालब भर जाएगी किसान भाइयों की पोटली

2. स्नेक प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार स्नेक प्लांट भी घर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास कराता है। साथ ही यह बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। नकारात्मक ऊर्जा को भागता है और मन को शांत करता है। आर्थिक तंगी से भी छुटकारा दिलाता है। साथ ही यदि आपके घर में किसी प्रकार का कोई भी टोना या टोटका हुआ है तो यह उसे टोने टोटके का असर भी खत्म कर देता है जिससे आपके ऊपर कोई भी तरह की परेशानी नहीं आती है।

3. ऐरेका प्लांट

दोस्तों एरिका का पौधा एक इंडोर प्लांट है। यह पौधा हवा को शुद्ध करता है, साथ ही यह आपके शरीर में कई एलर्जी को दूर करता है। इसकी एनर्जी काफी ज्यादा पॉजिटिव होती है। यह आपकी कई बीमारियों को भी दूर करता है। तनाव भी कम रहता है। यह घर की शुद्धि कराता है। साथ ही इससे आपका ही समस्याओं और कार्य क्षेत्र में होने वाले नुकसानों से आसानी से बच पाएंगे और तरक्की की ओर आकर्षित हो पाएंगे जिससे आपके घर में भी खूब पैसा बरसेगा।

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।