लौकी से लद जायेगा पौधा, डाल दें ये फ्री की चीज, ढेरों आएँगी लौकी, पड़ोसियों को बांटते फिरेंगे आप, जानिए लौकी का पौधा लगाने का सही तरीका।
लौकी की डिमांड
लौकी की डिमांड साल भर बनी रहती है। जिसमें हम बाजार से केमिकल वाली, सूखी और पकी हुई लौकी लेकर आते हैं, जो की स्वाद में भी अच्छी नहीं होती और केमिकल होने की वजह से वह सेहत के लिए भी हानिकारक होती है। जबकि लौकी बहुत ही ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद होती है। इसलिए आज हम जानेंगे कि घर में आप लौकी का पौधा कैसे लगाएं, जिसमें किसी तरह का केमिकल का इस्तेमाल भी ना हो और हमें ढेर सारी लौकी खाने को मिले।
लौकी का पौधा लगाने का सही तरीका
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए लौकी का पौधा कैसे लगाए। उसमें कौन-सी ऑर्गेनिक खाद डालें। जो कि घर पर ही मिल जाएगी।
- लौकी का पौधा आप बीज से और नर्सरी से पौध लाकर भी लगा सकते हैं। जिसमें सबसे बढ़िया रहेगा कि आप नर्सरी से पौध लाकर लगाए या फिर बीज से पहले खुद पौध और तैयार करें।
- उसके बाद लौकी का पौधा गमले या किसी कंटेनर में लगा लें। आप चाहे तो जमीन पर भी लगा सकते हैं। लेकिन अगर गमले में लगा रहे हैं तो 17-18 इंच का गमला ले सकते हैं, और उसमें दो से तीन पौधे एक साथ लगा सकते हैं। क्योंकि कुछ पौधे हो सकता है सूख भी जाए।
- लौकी का पौधा लगाने के लिए हम सबसे पहले मिट्टी तैयार कर लेंगे। जिसमें 60% कोकोपीट, 30% वर्मी कंपोस्ट और साधारण मिट्टी के साथ थोड़ी नीम की खली और नदी की रेत मिला लेंगे। उसके बाद इस मिट्टी को गमले में भरेंगे और पौधा लगाएंगे।
- लगभग 1 सप्ताह के बाद आपको पौधे को सपोर्ट देने के लिए लकड़ी का टांट लगा देना है। जिसकी लंबाई आप 6 से 7 फीट की रख सकते हैं। पौधे को सहारा मिलेगा और पौधा ऊपर जाएगा ना की जमीन पर फैलेगा।
- इसके बाद आप फिर आप 15 दिन के बाद इसमें खाद डाल सकते हैं। इसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं।
- लौकी का पौधा आपको धूप में लगाना चाहिए। क्योंकि धूप में यह ज्यादा अच्छे से बड़ा होता है और ढेर सारी लौकी भी देता है।
- लौकी के पौधे की आप कटिंग 20 दिन बाद कर सकते हैं। जिसके लिए आपको पौधे के टॉप एरिया से पणजी कटिंग करना है। जिसमें आप अपने हाथ से पौधे का जो टॉप एरिया रहेगा वहां से कुछ कलियां हाथों से तोड़ लेनी है। इससे क्या होगा कि पौधा और नई शाखाएं देगा।
- अगर आपके बगिया में मधुमक्खी आदि नहीं आते हैं जो की पोलिनेशन करें। तो आप मेल और फीमेल फूल लेकर खुद हाथ से भी यह काम कर सकते हैं। जिसके लिए आपको मेल फूल लेना है और उसके अंदर का जो पीला भाग होता है उससे फूल से निकलकर फीमेल फूल के पीले भाग से मिलाना है।
- इसके कुछ दिन बाद आप एक बार फिर से ऊपर की कुछ साइड ब्रांचेस के टॉप एरिया से 2G, 3G कटिंग कर सकते हैं। लेकिन जो नीचे शाखाएं निकली हुई है वहां पर आपको कोई कटिंग नहीं करनी है।
- फिर पौधे में खूब सारे सारी लौकी की लग जाएगी। जिसे आप बढ़ने के बाद तोड़ सकते हैं। यानी कि आपको इंतजार नहीं करना है की सारी लौकी निकले। क्योंकि इससे पौधा भारी होकर गिर सकता है।
- इसके अलावा अब हम जान लेते हैं कि पौधे को हरा-भरा रखने और ज्यादा लौकी लेने के लिए कौन-सी घर की खाद डालनी है, तो आपको बता दे कि हम मट्ठा/ छांछ /बटरमिल्क की बात कर रहे थे। जिसका इस्तेमाल आप लौकी के पौधे में करेंगे तो ढेर सारी लौकी मिलेगी। क्योंकि इसमें फॉस्फोरस, पोटेशियम और नाइट्रोजन अच्छी मात्रा में होता है। इसका इस्तेमाल आप 15 दिनों के अंतराल में लौकी के पौधे में कर सकते हैं। मिट्टी जब सूख जाए तो आप इसे पानी में मिलाकर डाल सकते हैं। जिसमें मात्रा की अगर हम आपसे बात करें तो अगर आपने 17 या 18 इंच के गमले में पौधा लगाया हुआ है तो 2 लीटर पानी लेकर उसमें ढाई सौ एमएल मठ्ठा मिला दे और फिर पौधे की मिट्टी में डाल दे। यह लौकी के पौधे के लिए बहुत ही ज्यादा ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर की तरह काम करेगा।
यह भी पढ़े- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गई मूंग-उड़द के उपार्जन के पंजीयन की तारीख, जानिये कब तक करा सकेंगे पंजीयन