अरे भैया जब घर में लहसुन से कीटनाशक बनाना है इतना आसान तो बाजार से क्यों खरीदना, पौधों में छिड़के कीड़े होंगे छू-मंतर

अरे भैया जब घर में लहसुन से कीटनाशक बनाना है इतना आसान तो बाजार से क्यों खरीदना, पौधों में छिड़के कीड़े होंगे छू-मंतर। जानिये लहसुन से कीटनाशक कैसे बनता है।

पौधों में लग रहे कीड़े ?

आजकल लोगों में होम गार्डनिंग का शौक बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन यह खर्चीला भी होता है। पौधों को अच्छी ग्रोथ देने के लिए, उन्हें कीड़े मकोड़े से बचाने के लिए तरह-तरह की खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन हम आपके लिए हमेशा समय-समय पर फ्री की खाद, फ्री का कीटनाशक के बारे में जानकारी लेकर आते हैं। इस कड़ी में आज हम लहसुन से बने कीटनाशक के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते हैं किचन में रखे लहसुन से कैसे आप कीटनाशक बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल कैसे करना है।

अरे भैया जब घर में लहसुन से कीटनाशक बनाना है इतना आसान तो बाजार से क्यों खरीदना, पौधों में छिड़के कीड़े होंगे छू-मंतर

यह भी पढ़े- सब्जी-फूल के पौधों में लग रहे कीट ? तो ये जैविक तरीका अपनाएं और इनसे छुटकारा पाएं, बिना किसी केमिकल के

लहसुन से ऐसी बनायें कीटनाशक

लहसुन से बना कीटनाशक आपके घर पर बना कीटनाशक होगा जिसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होगा। यानी इससे किसी पौधे को कोई नुकसान भी नहीं होगा और उसे बारीक पीसकर पेस्ट बना लीजिए। उसके बाद उसमें एक चम्मच के करीब वनस्पति तेल डालिए और रात भर के लिए उसे छोड़ दीजिए। इसके बाद आपको लहसुन के इस पेस्ट को पतला करना होगा। जिसके लिए आप लगभग चार कप पानी उसमें डाल दीजिए। फिर इस घोल में एक चम्मच के करीब लिक्विड सोप डालना है और इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करना है। बस आपका कीटनाशक तैयार हो गया है। चलिए अब जानते हैं आप इसे अपने पौधों में कैसे डालेंगे।

कैसे करें इस्तेमाल

पौधों में यह कीटनाशक डालने के लिए आप स्प्रे बोतल की मदद ले सकते हैं। अगर स्प्रे बोतल नहीं है तो आप कोई भी एक कोल्डड्रिंक की बोतल ले और उसके ढक्कन में छेंद कर दे तो यह आपका स्प्रे बोतल का ही काम करेगा। उसके बाद आपको इसमें मिश्रण को भर लेना है और पौधों में स्प्रे कर देना है। आप एक से दो बार स्प्रे करेंगे तो रिजल्ट देखने को मिल जाएगा अ.गर पौधों से कीड़े हट गए हैं तो फिर आप साफ पानी डाल सकते हैं

यह भी पढ़े- बैंगन से लद जाएगा पौधा, 12 महीने आएंगे बैंगन डालें ये जादुई खाद, जानिये फूल से नहीं बन रहे फल तो क्या करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद