क्या किसान की पत्नी को भी मिलेगा PM Kisan का पैसा ? जानिये 18वीं क़िस्त आने से पहले योजना के नियम।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक कल्याणकारी योजना है। जिसके अंतर्गत देश के पात्र किसानों को आर्थिक मदद की जाती है। आपको बता दे कि इस योजना के तहत किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष दिए जाते हैं। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जाती है। जिसमें दो ₹2000 की तीन किस्ते चार महीने के अंतराल में किसानों को मिलती है। लेकिन कई ऐसे किसान है जो इस योजना का लाभ अभी भी नहीं उठा पा रहे हैं। जबकि वह एक पात्र किसान है तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या आपकी पत्नी को भी इस योजना का लाभ मिलेगा और आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज क्या है।
क्या किसान की पत्नी को भी मिलेगा पैसा ?
पीएम किसान योजना से जुड़े कई सवाल किसानों के मन में समय-समय पर उठते रहते हैं। जिसमें से एक सवाल ऐसा है जो कि हर किसान के मन में है कि क्या उसकी पत्नी को भी पीएम किसान योजना का लाभ मिलेगा तो बता दे कि इस योजना के नियम यह है कि परिवार के एक सदस्य को पीएम किसान योजना का पैसा मिलेगा।
जिसमें पति जिसके नाम कृषि जमीन है, रजिस्ट्री है, तो उसी को लाभ मिलेगा। यानी की पत्नी को लाभ नहीं दिया जाएगा। यहां पर परिवार के एक सदस्य को ही लाभ मिलेगा। जिसके नाम जमीन की रजिस्ट्री है। इसके अलावा किसान को भू-वेरिफिकेशन कराना भी बहुत जरूरी है। अगर अभी तक नहीं कराया तो जल्द से जल्द कर सकती है। चलिए अब जानते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करना है।
इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जो भारत के स्थानीय निवासी हैं और अधिकतम दो हेक्टेयर तक उनके पास खेती करने योग्य जमीन है। योजना का लाभ लेने के लिए आपका पंजीकरण होना जरूरी है। जिसके लिए आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या अपने राज्य के कृषि विभाग के कार्यालय पर भी संपर्क कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- फोन नंबर।
- एसटीएसी/एससी ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र।
- जमीन के कागज, रिकॉर्ड।
- आधार कार्ड।
- बैंक पासबुक।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- जिसके लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर जाएंगे और फार्मर्स कॉर्नर में रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर नया पेज खुलेगा, यहां पर आपको फॉर्म भरने के लिए कहा आ जाएगा। जहां पर शहरी क्षेत्र के जो किसान है वह पंजीकरण के विकल्प चुनेंगे।
- फिर दिए गए डेटा पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे। यहां आधार कार्ड नंबर भी डालना है और आपके नंबर पर गए ओटीपी को भी दर्ज करना है।
- जिसमें आपको बता दे की पीएम किसान पंजीकरण ऑनलाइन पर आपको मोबाइल के द्वारा ओटीपी रिसीव होगी और उस रजिस्ट्रेशन का आगे प्रोसेस होगा।
- फिर एक नया पेज दिखाई देगा जहां पर आपको मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करके सबमिट कर देना है।
यह भी पढ़े- 2 गायों से शुरु की डेयरी, आज 3 लाख हो रही कमाई, जानें सुशील चौधरी की सफलता की कहानी