कृषि यंत्र या खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए मशीनों पर सब्सिडी लेना चाहते है तो सरकार एक और मौका दे रही है। कृषि यंत्रों की आवेदन करने की तारीख 26 दिसंबर से बढ़कर 6 जनवरी हो गई है-
कृषि यंत्र और मशीनों पर मिल रही सब्सिडी
कृषि यंत्र की मदद से किसान खेती के काम आसानी से कर लेते है। जिसमें सरकार भी किसानों की मदद कृषि यंत्र लेने के लिए कर रही है। बता दे कि कृषि यंत्र पर सब्सिडी दी जा रही। जिसमें कृषि यंत्र रिजर, ग्राउंड नट डिकारटीकेटर -मूंगफली छिलक-शक्तिचलित आदि आते है। इसके अलावा पशुपालको को चारा काटने की मशीन (चॉफ कटर- ट्रेक्टर / विद्युत चलित) पर भी सब्सिडी मिल रही है। अगर खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो मिनी दाल मिल (100 कि.ग्रा प्रति घंटा से कम क्षमता) एवं मिलेट मिल (100 कि.ग्रा प्रति घंटा से कम क्षमता ) वाले में भी सब्सिडी मिल रही है। कम लागत में यह मशीने खरीद सकते है।
आवेदन करने का समय बढ़ा
इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करना होगा। जिसका समय बढ़ा दिया गया है। जी हाँ बता दे कि कृषि यंत्रों की आवेदन करने की तारीख 6 जनवरी 2025 तक हो गई है। संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा किसानों से इन मशीनों के लिए आवेदन मांगे गए है। किसानों के पास अब और समय है।
7 जनवरी 2025 को निकलेगी लॉटरी
कृषि यंत्रो पर सरकार को आवेदन मांगे एक लंबा समय हो गया है। पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई थी। लेकिन इच्छुक लोगो के लिए अब खुशखबरी है कि तरीख बढ़ गई है। आवेदन करने के बाद चयनित हितग्राहियों की सूचि में नाम 07 जनवरी 2025 को लॉटरी के मध्य से निकाली जायेगी। आवेदन की तारीख बढ़ने से लोगो में उत्साह है। अब आसानी से आवेदन कर सकते है। आवेदन के कागज़ बनवा कर जमा कर सकते है।