तापमान बढ़ने को लेकर किसानों को आशंका थी की पैदावार घट सकती है, और यही कई कृषि विशेषज्ञ की भी सलाह थी, लेकिन कृषि मंत्री ने किसानों को राहत भरी खबर दी है चलिए जानते हैं किसानों को कैसे मिली राहत-
तापमान बढ़ने से उत्पादन पर असर?
फरवरी महीने में ही दिन में तापमान बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, जिससे कुछ कृषि विशेषज्ञों का मानना था कि इसी तरह अगर तापमान बढ़ता रहा तो गेहूं के उत्पादन पर असर पड़ सकता है। समय-समय पर कई तरह के अनुमान सामने आ रहे थे इस तापमान का असर गेहूं के गुणवत्ता और उत्पादन पर बताया जा रहा था।
कहा जा रहा था कि अगर इसी तरीके से तापमान बढ़ता गया तो गेहूं की गुणवत्ता खराब हो सकती है, अनाज छोटे और पतले हो सकते हैं, उत्पादन में भी कमी हो सकती है। लेकिन कृषि मंत्री ने किसानों को दिलासा दी और यह कहा है कि ऐसा कुछ नहीं होगा तो चलिए जानते हैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसानों को क्या संदेश है।

कृषि मंत्री ने दी किसान को राहत की खबर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसानों की आमदनी बढ़ाने में कार्यरत रहते हैं। उन्हें अच्छा उत्पादन मिले और अनाज की अच्छी कीमत मिले इस पर भी विचार विमर्श करते रहते हैं। जिसमें हाल ही में केंद्रीय मंत्री की शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बताया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। तापमान बढ़ने का गेहूं के उत्पादन पर कोई असर नहीं होगा। तब गेहूं का उत्पादन इस बार अधिक ही होगा। वहीं केंद्रीय कृषि विभाग के सचिव देवेश चतुर्वेदी जी ने भी किसानों को बताया कि अभी जितना तापमान है उस हिसाब से फसल पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, और अगर थोड़ा बहुत तापमान बढ़ता भी है तो भी उत्पादन नहीं घटेगा।
115 टन है गेहूं उत्पादन का लक्ष्य
बीते साल के मुकाबले सरकार का यही मानना है कि इस साल उत्पादन अधिक होगा। क्योंकि किसानों ने बढ़-चढ़कर गेहूं की खेती की है। पिछले साल की तुलना में इस साल बुवाई का रकबा बढ़ा है, जिससे उत्पादन भी अधिक होना है। आपको बता दे कि पिछले साल 113.29 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था, और इस साल सरकार का अनुमान है कि 115 लाख टन गेहूं का उत्पादन हो सकता है। क्योंकि, 324 लाख हेक्टेयर की जमीन में किसानों ने गेहूं की खेती की है।
यह भी पढ़े- यह फसल लगाए 20 हजार रु खाते में देगी सरकार, 150 रु बीजो पर भी मिलेगी छूट, जानिए इस खेती के फायदे