किसानों की ठीक-ठाक जिंदगी में ये फल ला देगा पैसों की बाढ़, स्वाद इतना बेहतरीन की दूर-दूर तक बढ़ा रहा है अपनी डिमांड, 1 एकड़ जमीन में भी कराएगा करोड़ों की कमाई

किसानों की ठीक-ठाक जिंदगी में ये फल ला देगा पैसों की बाढ़, स्वाद इतना बेहतरीन की दूर-दूर तक बढ़ा रहा है अपनी डिमांड, 1 एकड़ जमीन में भी कराएगा करोड़ों की कमाई

आखिर कौन-सा है ये फल ?

दोस्तों इस फल का नाम माल्टा है इसे ब्लड ऑरेंज के नाम से भी जाना जाता है सर्दियों के मौसम में इसका सेवन बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसे दुनिया के सबसे फायदेमंद फलों में से एक माना जाता है। उत्तराखंड में 450 फीट की ऊंचाई पर मिलने वाला माल्टा विटामिन C का बेहतर स्रोत है। उत्तराखंड में पीले रंग का माल्टा पाया जाता है, जबकि बंगाल में हरे रंग का माल्टा पाया जाता है। कई किसान इसकी खेती बड़े पैमाने पर करते है यदि आप भी इस फल की खेती कर ले तो आपको भी काफी तगड़ा प्रॉफिट कमाने को मिलेगा।

किसानों की ठीक-ठाक जिंदगी में ये फल ला देगा पैसों की बाढ़

यह भी पढ़ें घर बैठे दोनों हाथों से गिनना चाहते है लाखों की गड्डियां तो आज ही शुरू कीजिये इस दमदार फल की खेती, 1 एकड़ में मिलेगा 10 लाख का मुनाफा…

कैसे करें इस फल की खेती ?

माल्टा की खेती के लिए, गोबर की खाद का इस्तेमाल किया जाता है अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी के साथ इस ख़ास को मिलाया जाता है और खेत को तैयार किया जाता है जिससे फसल अच्छी विकसित हो इसकी खेती करने का अच्छा समय जुलाई से अगस्त का माना गया है, इसलिए यदि आप इसके बीजो की बुवाई इसी समय करें इससे आपकी फसल में अच्छा पैदावार होगा इस फल को उगने में लगभग 4 साल लगते है।

कितना होगा मुनाफा ?

इस फल की कीमत बाजारों में 50 से 100 रुपए किलो तक होती है, इस फल का हर कोई व्यक्ति सेवन करना चाहता है जससे वह जीवनभर स्वस्थ रह सके, इसलिए इसकी डिमांड भी मार्केट में बहुत ही ज्यादा है लोग इस फल के फायदों को जानने के बाद इसकी कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार है और इसकी खेती यदि आपने एक से दो एकड़ में भी कर ली तो इससे आपको 10 से 15 लाख का मुनाफा होगा।

यह भी पढ़ें दुनिया का अनूठा फल किसानों को बनाएगा धनराज सेठ, बिना खर्चे और 2 एकड़ जमीन में कराएगा 12 से 13 लाख का तगड़ा मुनाफा, जानिए कौन-सा है ये फल ?

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद