दुनिया का अनूठा फल किसानों को बनाएगा धनराज सेठ, बिना खर्चे और 2 एकड़ जमीन में कराएगा 12 से 13 लाख का तगड़ा मुनाफा, जानिए कौन-सा है ये फल ?

दुनिया का अनूठा फल किसानों को बनाएगा धनराज सेठ, बिना खर्चे और 2 एकड़ जमीन में कराएगा 12 से 13 लाख का तगड़ा मुनाफा, जानिए कौन-सा है ये फल ?

जानिए क्या है इस फल का नाम ?

हम जिस फल के बारे में बात कर रहे है उसका नाम नाम लुकुमा है यह फल साउथ अमेरिका में पाया जाता है। इस फल के कई स्वास्थ्य लाभ है, लुकुमा फल का पाउडर भी काफी फायदेमंद होता है, इसका स्वाद मीठा होता है जो शकरकंद और आइस क्रीम जैसा लगता है इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, फाइबर, विटामिन सी की काफी भरपूर मात्रा पाई जाती है। दोस्तों यदि आप इसकी खेती करते है तो आपको कम समय में बुपर कमाई करने का मौका मिलेगा और आप आसानी से अपने समय और श्रम की भी बचत कर पाएंगे।

दुनिया का अनूठा फल किसानों को बनाएगा धनराज सेठ, बिना खर्चे और 2 एकड़ जमीन में कराएगा 12 से 13 लाख का तगड़ा मुनाफा, जानिए कौन-सा है ये फल ?

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा फेमस है ये स्वादिष्ट सब्जी, एक बार कर ली खेती तो बदल देगी किसानों की किस्मत, बस 2 एकड़ जमीन में कराती है 10 लाख का मुनाफा

कैसे कर सकते है लुकुमा की खेती ?

दोस्तों लुकुमा की खेती बड़े पैमाने पर दक्षिण अमेरिका में की जाती है, लुकुमा का पेड़ शुष्क स्थानों में समशीतोष्ण ऊंचाई पर लगाए जाते है, इसकी खेती के लिए पेड़ को गहराई पर लगाया जाना चाहिए, यदि आप इसे बीज विधि से लगाए तो आपको बीजों की बुवाई करने का सही समय चुनाव करना चाहिए जैसे जून से जुलाई का महीना उपयुक्त माना जाएगा, इस फल को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है इसलिए आप इस फल को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में ही उगाये जिससे फसल अच्छी विकसित हो।

किसानों को कराएगी लाखों की कमाई

दोस्तों लुकुमा सिर्फ फल के रूप में ही इसका सेवन नहीं किया जाता। साथ ही इससे कई चीजों को बनाया भी जाता है। जैसे लुकुमा का तेल 100 मिलीलीटर की कीमत से बिकता है, इसके 100 मिलीलीटर की कीमत 129 रुपए है। साथ ही इसके फल की कीमत 300 रुपए प्रतिकिलो है, साथ ही यदि आप 200 मिलीलीटर का पैक खरीदे तो इसकी कीमत 495 रुपए है। इसलिए यदि आप इसकी खेती कर लेते हैं तो आप भी लुकुमा।

यह भी पढ़ें 800 रूपये किलो मिलने वाला ये विशाल फल किसान भाइयों को कराएगा 60 लाख की छप्परफाड़ कमाई, जानिए क्या है इस फल का नाम ?

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद