Kisan yojana haryana: खेती आसानी से कम खर्चे में होगी, जानें हरियाणा में किसानों के लिए सब्सिडी योजना, जिससे हो बड़ी बचत

Kisan yojana haryana: हरियाणा के किसान खेती की लागत कैसे कम करें, कृषि यंत्र कम खर्चे में कैसे लें और फसल की सुरक्षा कैसे इसके बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करें-

हरियाणा में किसानों के लिए सब्सिडी योजना

यदि आप हरियाणा राज्य के एक किसान हैं, तो राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। ये योजनाएं आपकी खेती के सफर को आसान और आपकी उत्पादकता को बढ़ाने के लिए चालयी जा रही हैं, ताकि देश का अन्नदाता भी अच्छी खेती कर अपने और अपने परिवार के लिए सुखी जीवन की कल्पना कर सके। आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही किसान योजनाओं के बारे में, जिनका फायदा आप भी उठा सकते हैं। आइये जानते हैं हरियाणा सरकार की किसान योजनाओं के बारे में :

हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना 2025

हरियाणा सरकार ने हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना की शुरुआत की है जिसका मकसद मूंग की खेती को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान भाइयों को मूंग बीज की खरीद पर 75% अनुदान प्रदान किया जाएगा। 

यानि, हरियाणा राज्य के वो किसान जो मूंग की खेती करना चाहते हैं, उन्हें सिर्फ 25% की लागत पर मूंग बीज खरीदने की सुविधा मिलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.in/ पर पंजीकरण करना आवश्यक होगा। साथ ही अनुदान प्राप्त करने के लिए बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों से ही बीज खरीदना होगा। अनुदान राशि सीधे बैंक खातों से प्राप्त की जा सकेगी। 

हरियाणा में ट्रैक्टर सब्सिडी योजना

जी हाँ! हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए हरियाणा ट्रैक्टर योजना की भी शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने में आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है। आज के समय में ट्रैक्टर के बिना खेती कर पाना लगभग असंभव है, ऐसे में अनुसूचित जाति के ऐसे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जिनके पास ट्रैक्टर खरीदने के पैसे नहीं हैं और बिना ट्रैक्टर खेती में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हरियाणा सरकार इस योजना के तहत किसान को ट्रैक्टर की खरीद पर अनुदान प्रदान कर रही है। इस योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :

  • – इस योजना के तहत किसान 45 HP व अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर पर 1 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। 
  • – इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति के किसान ही ले सकते हैं। 
  • – लाभार्थी का चयन गठित चयन समिति द्वारा होगा एवं वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन जरुरी है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना 

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा हरियाणा किसानों के लिया मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत एक पोर्टल की शुरुआत 2024 में की। इस पोर्टल के जरिये हरियाणा के किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं, जिसके बाद सरकार द्वारा उन्हें उनकी फसलों के लिए उचित मूल प्रदान किया जाएगा, सरकार की सभी योजनाओं, सब्सिडी और अपेक्षित लाभ की जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा अगर बारिश या प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को क्षति पहुँचती है, तो सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

सिर्फ इतना ही नहीं, यदि आप मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत अपने आप को रजिस्टर करवाते हैं, तो आपको खेती संबंधित उपकरणों को खरीदने के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान ले सकते हैं। 

यह भी पढ़े-किसानों को मिला बंपर उपहार, सिंचाई की पाइप के लिए 15 हजार रु दे रही सरकार, जानिए कहां करना है आवेदन

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 

फसल विविधिकरण योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में पानी की बचत करना है। इस योजना के तहत धान की बजाय पानी की बचत करने वाली फसलों की बिजाई करने के लिए प्रोत्साहित राशि प्रदान करेगी। इस योजन के अंतर्गत किसानों को धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, दलहन, मूंगफली, तिल, ग्वार, अरंड, सब्जियां और फलों की बिजाई करनी होगी। किसानों को फसल विविधीकरण योजनाके लाभ के रूप में 7000 की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और किसान हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए। 

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना 

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना की शुरुआत किसानों को प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से फसल नुकसान पर मुआवजा प्रदान करने के लिए की गई है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक और मानसिक सहायता प्रदान करना है, क्योंकि फसल खराब हो जाने पर कई आर्थिक तंगी के कारन आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ वे किसान ले सकते हैं, जिन्होंने अपनी फसल का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करवाया है। 

जानने योग्य बातें:

  • -आर्थिक सहायता सिर्फ बीमित फसलों पर ही मिलेगी। 
  • -फसल नुकसान की जानकारी 48 घंटों के भीतर बीमा को देना अनिवार्य है। 
  • -बीमा कंपनी निरीक्षण के बाद राशि सीधे बैंक खातों में डालेगी। 
  • -योजना में रबी-खरीफ दोनों फसलों को शामिल किया गया है। 

हरियाणा महिला किसान योजना 

यदि आप हरियाणा राज्य की एक महिला किसान हैं, तो सरकार आपको महिला किसान योजना के तहत कृषि उपकरण, बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की खरीद आदि सभी कृषि सम्बंधित गतिविधियों  के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और कृषि सम्बंधित क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह योजना हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा चलाई जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

इन योजनाओं के और भी कई किसान योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर अनुदान, फसल अवशेष प्रबंधन योजना आदि सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। इन सभी योजनाओं के जरिए आप अपने खेती के सफर को आसान और सुगम बना सकते हैं। सभी योजनाओं की जानकारी राष्ट्रीय पोर्टल पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़े- रंगीन शिमला मिर्च के पौधे किसान 50% सब्सिडी पर खरीद सकते हैं, ₹250 प्रति किलो तक है कीमत, कम समय में होंगे मालामाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment