इस खेती से चमकेगी किस्मत, किसानों को फ्री मिल रहे सरसों के बीज, कृषि विशेषज्ञ से जाने सरसों की उन्नत किस्म और खेती का तरीका

इस खेती से चमकेगी किस्मत, किसानों को फ्री मिल रहे सरसों के बीज, कृषि विशेषज्ञ से जाने सरसों की उन्नत किस्म और खेती का तरीका।

इस खेती से चमकेगी किस्मत

सरसों की खेती करके किसान तगड़ी कमाई कर सकते है। इसकी खेती में किसानों को फायदा है। सरसों के तेल की डिमांड साल भर घर में बनी रहती है। रबी के सीजन में सरसों की बुवाई करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। लेकिन इसके लिए किसानों को सरसों की खेती के बारें में उचित जानकारी होनी चाहिए जिससे उन्हें अधिक उपज मिले। इसी लिए आज हम इस लेख के जरिये जानेगे कि कैसे करें सरसों की खेती, कौन सी किस्म बढ़िया होगी, और कहाँ पर फ्री में बीज मिलेगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बिना गमलें के फ्री में धनिया ऐसे उगाएं, हरी-भरी-ताज़ी धनिया खाने को मिलेगी, जानिये कैसे

सरसों की खेती में किन बातों का ध्यान रखे

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार सरसों की खेती के समय किन बातों का ध्यान रखे इसके बारें में जानिये।

  • सरसों की खेती से अच्छी उपज लेने के लिए मिट्टी और पानी का ध्यान रखना चाहिए। जिसमें मिट्टी भुरभुरी हो तो बेहतर है।
  • खेत से पानी निकलने की व्यवस्था हो, नहीं तो पानी रुकने से फसल की जड़ गलने से नुकसान हो सकता है।
  • मिट्टी पानी के साथ खाद का भी ध्यान रखे। गोबर की खाद डालें इससे पोषण मिलेगा कोई नुकसान नहीं होगा।
  • सरसों की उन्नत किस्मों के बारें में कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि गिरिराज, पूसा गोल्ड, पीएम 32, रुणा, RH 749, पूसा जय किसान और माया आदि में से बीज चुनाव कर सकते है। यह बढ़िया किस्में है। इनसे किसानों लाभ होगा।

किसानों को फ्री मिल रहे सरसों के बीज

सरसों की खेती में किसानों को मुनाफा है इसी लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। जिसमें आपको बता दे कि रायबरेली जिले के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ में किसानों को सरसों के बीजों की मिनी किट जिसमें 2 किलोग्राम बीज रहेगा वह फ्री में मिलेगा। इसके आलावा किसानों को सरसों के बीज लेने पर 50% अनुदान भी मिलेगा। यानी कि किसान कम लागत में सरसों की खेती करके अधिक कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े- किसान भाई ने काटी मौज, 3 हजार लगाके कमाएं 90 हजार रु, इस सब्जी खेती एक बार करें 2 महीने में ताबड़तोड़ कमाई होगी, जानें कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद