किसान भाई ने काटी मौज, 3 हजार लगाके कमाएं 90 हजार रु, इस सब्जी खेती एक बार करें 2 महीने में ताबड़तोड़ कमाई होगी, जानें कैसे

किसान भाई ने काटी मौज, 3 हजार लगाके कमाएं 90 हजार रु, इस सब्जी खेती एक बार करें 2 महीने में ताबड़तोड़ कमाई होगी, जानें कैसे।

किसान भाई ने काटी मौज

किसान अगर कम लागत में तगड़ी कमाई करना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी खेती की जानकारी देने जा रहे है। जिसकी बाजार में हमेशा डिमांड रहती और इसकी खेती में कम मेहनत में एक बार फसल तैयार करके दो महीने बाद से कमाई शुरु होगी तो 6 महीने तक पैसे आएंगे। जी हाँ बता दे कि बाराबंकी जिले के बादीनगर गांव के सफल किसान विजय भिंडी की सही तरीके से खेती करके तगड़ी कमाई कर रहे है। चलिए आपको बताते है वह भिंडी की खेती कैसे और कितनी जमीन में करते है लगात और कमाई क्या है।

भिंडी की खेती

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये भिंडी की खेती कैसे करें।

  • भिंडी की खेती करने के लिए पहले दो बार बढ़िया से खेत जोते।
  • फिर भिंडी के बीजों की लाइन में बोयें।
  • एक सप्ताह में पौधा निकल आएगा। फिर सिंचाई करें।
  • 2 महीने में फसल तैयार हो जाती है। भिंडी की तुड़ाई कर सकते है। यह फसल 6 महीने तक रहती है।
  • जिसमें बीजों की बुवाई के समय 25 से 30 डिग्री तक तापमान बीज का जमाव के लिए बढ़िया होता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल में लगे सफेद कीड़े 2 सेकंड में गायब होंगे, ये फ्री का उपाय फूलों की संख्या बढ़ा देगा और पत्ती मुड़ने से बचाएगा

भिंडी की खेती में लागत और कमाई

भिंडी की खेती में लागत और कमाई की बात करें तो इसमें कम निवेश में तगड़ी कमाई होती है। किसान विजय को भिंडी की खेती में फायदा हो रहा है। वह इससे खुश है। उन्होंने कहाँ कि वह 8 से 10 सालों से सब्जियों की खेती कर रहे है। उन्हें इसमें अच्छा तजुर्बा है। वह लौकी, तोरई, फूल गोभी और भिंडी की भी खेती करते है। जिसमें 1 बीघा में अगर भिंडी की खेती करें तो करीब 3 हजार रु लागत आती है। वहीँ कमाई इससे लगभग 80 से 90 हजार रु मिलती है। इस तरह आप देख सकते है भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिससे किसान आय बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: लौकी-तुरई-करेला-कद्दू की बेल में सब्जियों की बाढ़ आ जायेगी, रसोई में रखी फ्री की चीज पानी में मिलाकर डालें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद