किचन गार्डनिंग; कोल्ड ड्रिंक की बोतल में उगाएं टमाटर, घर पर पौधा उगाने का आसान तरीका

किचन गार्डनिंग; कोल्ड ड्रिंक की बोतल में उगाएं टमाटर, घर पर पौधा उगाने का आसान तरीका।

किचन गार्डनिंग

आप सभी के घर में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें तो होंगी ही। आज हमने बोतलों में कुछ पौधे लगाए। बालकनी और छतों को खूबसूरत बनाया। बाजार जाने की जरूरत नहीं, घर पर ही बनाइए। टमाटर का इस्तेमाल हर किसी की सब्जी में होता है। टमाटर की चटनी, सलाद और दूसरे तरीकों से हम इसका इस्तेमाल करते हैं।

कोल्ड ड्रिंक कि बोतल

बोतल का नीचे के पार्ट को काट लेंगे बोतल को धागे से बांधने छेद करेगे। किसी गर्म चीज से दो छेद बना लेंगे हम अपनी सारी बोतलों में ऐसे ही नीचे दो छेद बना लेंगे। बोतल को लटकाने के लिए हैंग करने के लिए हम धागा लेंगे। धागे को छेद में डालकर गांठ लगा देंगे। धागे को खींचकर हम चेक कर लेंगे क्योंकि अगर यह बाद में खुल गया तो हमारा प्लान भी टूट सकता है। अब हम एक चकोर साफ कपड़ा ले लेंगे। कपडे के बीच में हम छेद बना लेंगे और एक साइड से उसे काट लेंगे।

यह भी पढ़े –दिमाग की बत्ती जलाकर खाद छिड़कने का बनाया जुगाड़, Video में देखें युवा किसान की कलाकारी

टमाटर का पौधा

25 से 30 दिन का एक टमाटर का पौधा ले लीजिए। प्लांट में जितनी भी नीचे पत्ती हैं उन्हें हम हटा देंगे। कपड़े को जड़ के ऊपर अच्छे से हम बैठा देंगे। पौधा अगर आपका बड़ा है तो आप ऊपर की कुछ पत्तियां हटा सकते हैं। बोतल में पौधे को नीचे से डालकर ऊपर से निकाल लेंगे। धीरे-धीरे पत्तियों को आप खीचेंगे, आराम से पौधा ऊपर आ जाएगा।

मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट लेनी है। दोनों को हम अच्छे से मिला लेंगे। अब धीरे-धीरे मिट्टी को बोतल में भर लेंगे। मिट्टी और बोतल में जो ऊपर का पार्ट है उसमें करीब 1 इंच का आप गैप रखना है। इसमें पानी दे सकेंगे। इनमें पानी दे देंगे पानी देने के बाद 2 से 3 दिन पौधे को छांव में रखेंगे।

उसके बाद हम इन्हें धूप में रख देंगे जब भी आपको मिट्टी सूखी हुई लगे आप उसमें पानी दे दीजिए। अच्छे से हमें पानी देना है। नीचे से जब तक पानी निकलने ना लगे। हर 10 से 12 दिन के बाद हम गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट इसमें ऊपर से मिला देंगे। इससे हमारा जो प्लांट है उसकी अच्छी ग्रोथ भी होगी।

यह भी पढे –घास जड़ से होगी समाप्त, फटाफट होगी गुड़ाई, Video में देखें बेमिशाल जुगाड़

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।