किचन से निकले कचरे से बनायें घर पर FREE की खाद, 1% भी नहीं आएगी बदबू, जानिए पौधों के लिए कैसे बनाएं खाद

किचन से निकले कचरे से बनायें घर पर FREE की खाद, 1% भी नहीं आएगी बदबू, जानिए पौधों के लिए कैसे बनाएं खाद।

किचन से निकले कचरे से बनायें FREE की खाद

अगर आपने भी अपने घर में फूल, फल, सब्जी आदि के पौधे लगा रखे हैं, उनको पोषण देने के लिए, अच्छी ग्रोथ देने के लिए आपको खाद की आवश्यकता है तब आप घर पर भी खाद बना सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप बाजार से ही खाद खरीदें। जिसके लिए यहां पर हम घर पर खाद बनाने के लिए सब्जी और फल के छिलकों का इस्तेमाल करेंगे। जी हां जो कचरा आपके किचन से निकलता है आप उसका इस्तेमाल करके घर पर फ्री में खाद बना सकते हैं। चलिए बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और विधि जानते हैं।

यह भी पढ़े- तुलसी में डालें आधा कप घर में रखी ये सफेद चीज़ और देखें जादुई बदलाव, पौधा होगा हरा-भरा-घना, जाने कटिंग से कैसे लगाएं तुलसी

आवश्यक सामग्री

  • सब्जी, फल के छिलके।
  • मिट्टी का घड़ा /हांडी या फिर इसके जगह प्लास्टिक की बाल्टी।
  • पुरानी खाद, मिट्टी या इसके जगह सूखी पत्ती या सुखा कोकोपीट या फिर बोकाशी पाउडर ले सकते है।

सब्जी-फल के छिलके से खाद बनाने की विधि

  • ऊपर बताइ गई सामग्री आप अपने पास रखेंगे। उसके बाद एक बर्तन लेंगे। जिसमें फल सब्जी का छिलका डालेंगे।
  • उसी में उतनी ही मात्रा में मिट्टी, पुरानी खाद, इसके अलावा अगर आप चाहे तो सूखी पत्ती भी डाल सकते हैं।
  • अगर मिट्टी खाद नहीं है तो आप सुखा कोकोपीट डाल सकते हैं। अगर यह चीज आप इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो उनके जगह पर बोकाशी पाउडर भी डाल सकते हैं। बोकाशी पाउडर से क्या होता है कि खाद से गंध नहीं आएगी।
  • इसके बाद आपको इन सब चीजों को एक साथ मिलाकर मिट्टी की हांडी या फिर प्लास्टिक की बाल्टी में भरना है।
  • यहां पर आपको हांडी या बाल्टी में बढ़िया से ऊपर और नीचे 4 से 5 छेंद कर देने हैं।
  • उसके बाद आप इसे ढक देंगे और रोजाना चाहे तो आप सब्जी के छिलके जो निकलते जाएं इसमें डालते जाएं और 7 से 10 दिन के अंदर में आपको इसे डंडे की मदद से चलाते जाना है।
  • जैसा आपके यहां तापमान रहेगा उस हिसाब से एक दो या तीन महीने में खाद बनाकर तैयार हो जाएगी।

यह भी पढ़े- कबाड़ से बनाया लाखो की फसल बचाने का नायाब जुगाड़, Video में देखें फेंके हुई चीजों से कैसे बनी काम की चीज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद