खुरपी-फावड़ा का बाप है ये कृषि यंत्र, खरपतवार निकाल मिट्टी को भुरभुरा बना देगा, Video में देखें कैसे करेगा काम

खुरपी-फावड़ा का बाप है ये कृषि यंत्र, खरपतवार निकाल मिट्टी को भुरभुरा बना देगा, Video में देखें कैसे करेगा काम।

खुरपी-फावड़ा का बाप है ये कृषि यंत्र

अच्छी फसल लेने के लिए किसान को मिट्टी की गुड़ाई करनी पड़ती है। खरपतवार निकालना पड़ता है। जिसके लिए वह खुरपी-फावड़ा जैसे कृषि यंत्र का इस्तेमाल लंबे समय से करते आ रहे है। लेकिन आपको बता दे की खुरपी-फावड़ा से मजबूत अच्छा सरल और कम मेहनत में ज्यादा काम करने वाला कृषि यंत्र के बारे में हम आज जानकारी देने जा रहे हैं। दरअसल एक वीडियो है जो की यूट्यूब पर वायरल हो रहा था। जिसमें मिट्टी की गुड़ाई करने का एक अलग यंत्र दिखाया गया है। जिसे किसान ने खुद बनवाया है और यह उन्हें बहुत सस्ता भी पड़ा है।

लेकिन इस्तेमाल करने में यह खुरपी फावड़ा से बढ़िया है। खुरपी-फावड़ा का इस्तेमाल करते समय हाथों में दर्द हो जाता है। झुक कर मिट्टी गुड़ाई करने में कमर में दर्द हो जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कम समय में ज्यादा काम होगा चलिए दिखाते हैं कैसे।

खरपतवार निकाल मिट्टी को भुरभुरा बना देगा

इस यंत्र का इस्तेमाल करके आप एक टाइम पर बड़े जगह पर खरपतवार निकाल लेंगे। मिट्टी को भुरभुरा भी बना देंगे। जिससे बढ़िया उत्पादन भी मिलेगा। यह खुरपी फावड़ा से ज्यादा तेजी से काम करता है खड़े-खड़े ही काम हो जाएगा।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: गमले में ऐसे लगाएं स्वीट कॉर्न, 45 दिन में स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न खाने को मिलेंगे, जानिए लगाने का सरल तरीका

Video में देखें कैसे करेगा काम

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किसान किस तरह से इस यंत्र का इस्तेमाल अपने फूल गोभी के खेत में कर रहे हैं। बरसात में इस तरीके से किसान अगर फूल गोभी लगाते हैं तो पानी भरने की समस्या नहीं आती है। कितना भी पानी हो आसानी से खेत से बाहर चला जाता है और गुड़ाई करने में भी आसानी होती है। यह मेड विधि से किसान ने फूलगोभी कतार में लगाई हुई है और बीच की जो में खाली जगह है वहां पर गुड़ाई कर रहे हैं। ताकि खरपतवार निकल जाए मिट्टी में जो काई लग रही है वह भी गुड़ाई करने से सूख जाए।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: घर पर बनी फ्री की खाद 1 कप डालें, अमरुद से झूल जाएगा पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे फल, नहीं आएगी कोई समस्या

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद