खेती के लिए काफी है सिर्फ खेत का एक कोना जानवर भी नहीं करेंगे जोर कमाई भी होगी ताबड़तोड़, होगा लाखो का मुनाफा, आइये जाने कैसे करे खेती

खेती के लिए काफी है सिर्फ खेत का एक कोना जानवर भी नहीं करेंगे जोर कमाई भी होगी ताबड़तोड़, होगा लाखो का मुनाफा, आइये जाने कैसे करे खेती।

खेती के लिए काफी है सिर्फ खेत का एक कोना

किसान तुलसी की खेती से बदल रही है किस्मत। तुलसी की बढ़ती मांग के कारण इस साल क्षेत्र में खेती का विस्तार हुआ है। तुलसी के पत्ते हरे या बैंगनी रंग में होते है। कम लगत में ज्यादा मुनाफा मिलता है। ये औषधीय के रूप में भी प्रयोग की जाती है।

खेती के लिए काफी है  सिर्फ खेत का एक कोना जानवर भी नहीं करेंगे जोर कमाई भी होगी ताबड़तोड़, होगा लाखो का मुनाफा, आइये जाने कैसे करे खेती

यह भी पढ़े Cow farming: गाय की इस नस्ल का पालन कर होगी बंपर कमाई की भर जायेगा आपका Bank अकाउंट, आइये जानते है इस नस्ल के बारे में

तुलसी के खेती कैसे करे

श्यामा तुलसी के लिए जमीन अच्छी होनी चाहिए। पौधे को जमीन में 15 से 20 सेंटीमीटर गहराई खुदाई करके खरपतवार को निकाल लेना चाहिए। श्यामा तुलसी के लिए मिट्टी बहुत उपयुक्त है। कम लागत और जानवरो से फसलों को होने वाले नुकसान के कारण किसान तेजी से तुलसी की खेती की ओर जा रहे हैं, श्यामा तुलसी की बुवाई में कम लागत आती है और जानवरों से नुकसान भी नहीं करते है। सिंचाई में ज्यादा पानी की आवश्यकता भी नहीं होती है।तुलसी की खेती सिर्फ 70 दिनों में ही होती है इसकी लागत भी कम होती है। 1 एकड़ के खेत में तुलसी की खेती करने के लिए 600 ग्राम बीज डालकर पौधे तैयार किया जा सकते हैं।

तुलसी की कटाई

जब पौधे में पूरी तरह से फूल आ जाए तो नीचे से पीले पड़ने लगते हैं, कटाई कर देनी चाहिए 10 से 12 सप्ताह बाद यह कटाई तैयार होती है। तुड़ाई पूरी तरह से फूल निकलने के समय की जाती है। 15 सेंटीमीटर जमीन के ऊपरी रखकर शाखों को काट जाता है। जिसे की दोबारा प्रयोग किया जा सके। रोजाना प्रयोग करने के लिए ताजे पत्तों को धूप में सुख लिया जाता है।

तुलसी की कीमत

तुलसी को तैयार करने में ₹5000 का खर्च आता है। जबकि साल में तुलसी की तीन फसल पैदा की जा सकती है। तुलसी का तेल भी बाजारों में बेचा जाता है जिसकी कीमत ₹1200 तक होती है।

यह भी पढ़े इस छोटे दाने में है पौष्टिकता का खजाना, सेवन करते ही कमजोर हड्डियों में आएगी दमदार मजबूती, जाने नाम और काम

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।