खेती से सालाना 80 लाख रुपए की कर रहे कमाई, 1600 पेड़ लगाकर अपने हाथों चमकाई किस्मत, जानिए कैसे

खेती से सालाना 80 लाख रुपए की कर रहे कमाई, 1600 पेड़ लगाकर अपने हाथों चमकाई किस्मत, जानिए कैसे। जिससे मिले इनकी सफलता से प्रेरणा।

खेती से सालाना 80 लाख रुपए की कमाई

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके सामने एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो की खेती से ताबड़तोड़ कमाई कर रहे हैं। आपको बता दे कि हम मिथिलेश हरीचंद्र जी की बात कर रहे है यह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उनकी चर्चा देश भर में हो रही है। यह सालाना खेती से 80 लाख रुपए कमा रहे हैं। तब चलिए आपको बताते हैं कि यह कौन सी खेती करते हैं जिससे इन्हें इतना ज्यादा फायदा हो रहा है।

कटहल की खेती से चमक गई किस्मत

दरअसल मिथिलेश जी कटहल की खेती करते हैं। उन्होंने 16 एकड़ में 1600 कटहल के पेड़ लगाए हुए हैं और इससे उन्हें अच्छा खासा फायदा होता है। बता दे कि देशभर में पाई जाने वाली 128 वैरायटी की कटहल में से वह करीब 86 वैरायटी की कटहल की खेती करते हैं और उससे उन्हें बढ़िया फायदा होता है। चलिए आपको बताते हैं कि एक एकड़ में अगर कटहल की खेती करते हैं तो कितना फायदा होगा। क्योंकि यह तो 16 एकड़ में 1600 कटहल के पेड़ लगाते हैं। लेकिन जो किसान छोटे हैं वह एक एकड़ में खेती करके भी लखपति बन सकते हैं चलिए बताते हैं कैसे।

खेती से सालाना 80 लाख रुपए की कर रहे कमाई, 1600 पेड़ लगाकर अपने हाथों चमकाई किस्मत, जानिए कैसे

यह भी पढ़े- छोटी-सी जमीन में लगाएं ये सब्जी, बदल जायेगी तकदीर, इस खेती से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई

1 एकड़ में कटहल की खेती

किसान मिथिलेश हरिश्चंद्र करीब 16 एकड़ में कटहल की खेती करते हैं। लेकिन जो किसान कम जमीन वाले हैं वह भी कटहल की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की एक कटहल के पेड़ से 100 किलो तक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है और 200 पेड़ लगा दे तो 20000 किलो उत्पादन प्राप्त होगा।

इस तरह अगर ₹25 किलो भी बिक्री होती है तो 1 एकड़ से किसान भाई ₹500000 की कमाई कर सकते हैं। जिसमें कटहल की खेती में किसानों को थोड़ा संयम रखना होगा। क्योंकि 3 साल में पौधे तैयार होते हैं। लेकिन कटहल की खेती में किसानों को यह फायदा है कि रोग बीमारी कम आती है। जिससे खर्च कम करना पड़ेगा। सिर्फ बुवाई आदि में उन्हें पैसे खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़े- भारी बारिश से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे रही सरकार, 22500 रु की राहत राशि का ऐलान, इन 9 जिलों की आई लिस्ट

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment