22 हजार की नौकरी को मारी ठोकर, खेती से महीने का 1 लाख कमा रहे हैं त्रिपाठी जी, जानिए कैसे मिली खेती में सफलता

22 हजार की नौकरी को मारी ठोकर, खेती से महीने का 1 लाख कमा रहे हैं त्रिपाठी जी, जानिए कैसे मिली खेती में सफलता।

नौकरी को मारी ठोकर खेती से कर रहे हैं मजा

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक किसान की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो की खेती से अच्छी खासी कमाई करके अपना नाम रोशन कर रहे हैं। कई ऐसे बेरोजगार युवा है जो की नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उनके लिए यह किसान एक मिसाल से कम नहीं है।

इन्होंने बताया कि पहले यह 22,000 की नौकरी शहर में जाकर करते थे। लेकिन अभी अपने गांव वापस आ गए हैं और खेती करके महीने का 80 हजार से लेकर ₹1 लाख तक की कमाई कर रहे हैं। इस तरह इन्हें खेती से अच्छी खासी कमाई हो रही है। चलिए आपको बताते हैं कि यह कितने एकड़ में खेती करते हैं और इसे इन्हें कितना ज्यादा फायदा हो रहा है।

22 हजार की नौकरी को मारी ठोकर, खेती से महीने का 1 लाख कमा रहे हैं त्रिपाठी जी, जानिए कैसे मिली खेती में सफलता

यह भी पढ़े- गेंदा का पौधा 200 फूलों से लद जाएगा, 20 दिन में एक मुठ्ठी ये खाद मिट्टी में डालें, जानें गेंदा फूल के लिए बेहतरीन खाद

इतने एकड़ में करते है खेती

किसान बताते हैं कि वह गांव की अपनी जमीन में खेती कर रहे हैं और इसमें वह बहुत खुश है। क्योंकि शहर में उन्हें नौकरी से जितना मिलता था उससे ज्यादा उनके खर्च थे। जिसमें बताते हैं की रहने का खर्चा, खाने का खर्चा, इसके अलावा आपके अन्य भी खर्च होते हैं। जिससे नौकरी का ₹1 भी नहीं बचता था। लेकिन वह अब गांव आ गए हैं और अपनी 8 एकड़ की जमीन में वह आलू मक्का जैसी फसलों की खेती करते है।

किसान आशीष त्रिपाठी कन्नौज के रहने वाले हैं और वह नए तरीके से खेती करते हैं। खेती में उन्होंने ड्रिप इरीगेशन पद्धति को भी अपनाया है। जिससे कम पानी में सिंचाई की बढ़िया सुविधा मिलती है। चलिए आपको बताते हैं खेती से उन्हें कैसे फायदा हो रहा है।

खेती से 1 लाख महीना कमाई

उन्होंने बताया कि वह खेती से ₹80000 से लेकर ₹100000 महीना कमा लेते हैं। वही 8 एकड़ की जमीन में आलू, मक्का लगाते हैं। जिससे 7-8 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं। इस तरह साल भर खेती करते रहते हैं। जिससे उन्हें फायदा ही फायदा होता है और वह अन्य बेरोजगार युवाओं को भी यह कहते हैं कि अगर आपकी छोटी सी भी जमीन है तो आप खेती करें और जिनके पास जमीन नहीं है वह लीज पर लेकर भी खेती कर सकते हैं। जी हां आपको बता दे कि हमने कई ऐसे किसानों की सफलता की कहानी सुनी है जो की बहुत बड़ी जमीन लीज पर लेकर खेती करते हैं।

यह भी पढ़े- कबाड़ से बनाया लाखो की फसल बचाने का नायाब जुगाड़, Video में देखें फेंके हुई चीजों से कैसे बनी काम की चीज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद