गेंदा का पौधा 200 फूलों से लद जाएगा, 20 दिन में एक मुठ्ठी ये खाद मिट्टी में डालें, जानें गेंदा फूल के लिए बेहतरीन खाद। जिससे पौधा फूलों से भर जाए।
गेंदा फूल
गेंदा फूल देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है। इसे लगाना भी बेहद आसान है। कई वैरायटी के गेंदा के फूल आते हैं। कुछ छोटे होते हैं कुछ साइज में बड़े होते हैं। रंग भी उनके अलग-अलग होते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। अगर आपको भी गेंदा का फूल पसंद है आप इसे लगाना चाहते हैं।
लेकिन जब बाजार से लेकर आते हैं तो उस पौधे में फूल ही फूल होते हैं, पर घर आने के बाद जब पौधा लगा देते हैं तो उसमें फूल नहीं आते हैं तो चलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको हम बताते हैं की गेंदे का पौधा किस मिट्टी में लगाना चाहिए। ज्यादा फूल लेने के लिए क्या करना चाहिए। कौन सी खाद डालने से ज्यादा फूल आते हैं।
ऐसी मिट्टी में लगाएं गेंदा
- गेंदा का फूल ऐसे मिट्टी में लगाना चाहिए जिसमें जल निकासी की बढ़िया व्यवस्था हो।
- अगर आपके आसपास की मिट्टी बहुत कठोर है तो उसमें एक भाग धान की भूसी मिला दीजिए। जिससे पानी की निकाय से बढ़िया हो।
- कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आपको कैल्शियम पाउडर डालना है और इसमें आप थोड़ा सा नीम की खली भी डाल देंगे।
- उसके बाद इसमें मिट्टी को अच्छे से मिक्स करके पौधा लगाएंगे।
- पौधा लगाने के लिए आप 8 से 10 इंच का गमला लेंगे उसे गमले में दो पौधे आप लगा सकते हैं।
ज्यादा फूल लेने के लिए करें ये काम
अगर आप चाहते हैं कि पौधे में बहुत सारी शाखाएं आये और उन शाखाओं में ढेर सारे फूल आये तो इसके लिए जब पौधा आपका करीब 6 इंच का हो जाए तो सबसे ऊपर की ब्रांच यानी की टॉप की ब्रांच को आपको पिंच कर देना है। जब उसमें आपको चार से पांच शाखाएं दिखे तो आप उसको तोड़ दें। इसके बाद क्या होगा कि उसमें बहुत सारी शाखाएं आ जाएंगी और वह ढेरों फूलों से भर जाएगा। लेकिन इसके लिए भी आपको खाद देनी होगी चलिए खाद के बारे में बताते हैं।
20 दिन में एक मुठ्ठी ये खाद मिट्टी में डालें
बागवानी में एक्सपर्ट कहना है कि गेंदे के फूल से अधिक फूल लेने के लिए आप सीजनल फ्लावर फूड पौधे में दे सकते हैं। इसे आप 15 से 20 दिन के अंतराल में इस्तेमाल करेंगे। इसे डालने के लिए आपको मिट्टी को खोदना है और उसमें एक मुट्ठी यह खाद डालकर मिट्टी दबा देनी है इससे आपके पौधे में बहुत फुल आएंगे।