कभी बस का किराया देने को पैसे नहीं थे, आज 3.5 करोड़ टर्नओवर है, खेती से बदली तकदीर, जानिये कैसे

कभी बस का किराया देने को पैसे नहीं थे, आज 3.5 करोड़ टर्नओवर है, खेती से बदली तकदीर, जानिये कैसे।

गरीबी से अमीरी का सफर

खेती से कोई करोड़ का टर्नओवर लिए जा सकता है ऐसा कई लोगों को संभव नहीं लगता है। लेकिन आपको बता दे कि कई ऐसे किसान है जो कि किसी मिसाल से कम नहीं है और वहां गरीबी झेलने के बाद करोड़ों में कमाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक किसान है जो मध्य प्रदेश, धार के रहने वाले हैं जिनका नाम सुक्कू दरबार है। आपको बता दे की यह खेती करके आज करोड़ों का टर्नओवर ले रहे हैं।

लेकिन शुरुआत से ही अमीर नहीं थे। उनके पिताजी पारंपरिक खेती करते थे। लेकिन उससे मुनाफा बिल्कुल नहीं था। यह बताते हैं कि एक जमाना था बस में चढ़ने, उसका किराया देने तक का पैसा नहीं था और यह पढ़े लिखे भी नहीं है। लेकिन आज खेती से इतनी ज्यादा कमाई हो रही है तो चलिए आपको बताते हैं कैसे इन्होंने शुरुआत की और अब किस फसल की खेती से इन्हें मुनाफा हो रहा है।

यह भी पढ़े- बेरोजगारी का ठप्पा हटाके 55 दिन में 5 लाख कमाइए, बरसात में एक एकड़ में लगाइये ये फसल, मुंह-मांगी मिलती है कीमत

नहर से जागी उम्मीद

सबसे पहले शुरुआत की बात कर लेते हैं तो उनके पास जमीन तो बहुत थी। लेकिन खेती के अन्य साधन नहीं थे। सिर्फ मिट्टी से तो खेती नहीं हो जाती है। जब तक उसमें पैसे ना खर्च करने को रहे। लेकिन उनके पास पैसों की कमी होने के साथ-साथ पानी की भी कमी थी। लेकिन जब उनके गांव में नहर आई तो थोड़ी सी उम्मीद जगी और फिर उन्होंने कपास की खेती शुरू की। वह कहते हैं कि उनके पास दवाई छिड़कने के भी पैसे नहीं थे। लेकिन इसके लिए उन्होंने किसी तरह से व्यवस्था किया और कपास की खेती से उन्हें शुरुआत की और धीरे-धीरे उन्हें खेती में फायदा होने लगा।

इसके बाद उन्होंने पाइप लगाई। जैसा कि आप जानते हैं ड्रिप सिस्टम से अगर सिंचाई की जाए तो बहुत हद तक पानी की बचत होती है। कम पानी में भी खेती की जा सकती है तो चलिए जानते हैं यह किस फसल की खेती कितने एकड़ में कर रहे हैं जिससे इन्हें 3.5 करोड़ का टर्नओवर हो रहा है।

तीन फसलों की करते है खेती

बता दे कि अब किसान तीन फसलों की खेती करते हैं। जिसमें वह बताते हैं कि पहले तो 35 एकड़ की जमीन उनके पास थी जो उनके पिताजी से उन्हें मिली। लेकिन बाद में उन्होंने 25 एकड़ जमीन और खरीदी और फिर धीरे-धीरे अब उससे पूरी जमीन में केला, डॉलर चना के साथ-साथ गन्ना की खेती करते हैं। यानी कि इन तीनों फसलों की खेती है एक साथ कर लेते हैं और इससे उन्हें 3.5 लाख का टर्नओवर मिलता है। इस तरह कुछ करने की चाह हो तो पढ़े लिखे ना होने के बावजूद किसी साधन के बिना भी आप सफल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े- 2 गायों से शुरु की डेयरी, आज 3 लाख हो रही कमाई, जानें सुशील चौधरी की सफलता की कहानी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment