वाह जी वाह! खेत में ये लाइट लगाते ही सारे कीड़े गायब, दवा छिड़कने की झंझट खत्म, जानिये कीड़े भगाने वाली लाइट की कीमत

वाह जी वाह! खेत में ये लाइट लगाते ही सारे कीड़े गायब, दवा छिड़कने की झंझट खत्म, जानिये कीड़े भगाने वाली लाइट की कीमत। जिससे खेती से मिले बढ़िया उपज।

फसलों को कीटों से नुकसान

किसान बड़ी मेहनत से खेत की जोताई करके बुवाई करते हैं, और फसल तैयार करते हैं। लेकिन अगर आपके खेत में कीटों का प्रकोप है तो बुवाई करते ही वह बीज खा जाएंगे, फसल बड़े होने पर वह अनाज खा जाएंगे तो कीड़े-मकोड़े दुश्मन की तरह काम करते हैं। जिसके लिए किसान केमिकल वाली दवाइ डालते है। जिससे मिट्टी खराब होती है, अनाज पर भी केमिकल का असर होता है।

साथ ही चिड़ियों पर भी इस दवाई का असर होता है। कुल मिलाकर फायदे से ज्यादा केमिकल वाली दवा इस्तेमाल करने पर नुकसान होता है, और खर्चा भी आता है। लेकिन आज हम एक ऐसी लाइट की बात कर रहे हैं जिसमें एक बार खर्च करना पड़ेगा और उसे खेतों में लगाते ही कीड़े गायब हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं यह लाइट कैसे काम करती है उसके बाद इसकी कीमत भी जानेंगे।

खेत में ये लाइट लगाते ही सारे कीड़े गायब

दरअसल, हम विजिबल लाइट इंसेंट ट्रैप की बात कर रहे हैं। यह लाइट इसी नाम से मिलती है। यह लाइट कीटो के लिए एक जाल की तरह काम करती है, और इसके संपर्क में आने पर या तो कीड़े खत्म हो जाते हैं या खेत से कोसों दूर चले जाते हैं। लेकिन इंसान, फसल या किसी चिड़िया पक्षी पर इस लाइट का कोई असर नहीं होता। आपको बता दे की यह लाइट 8 मीटर तक की दूरी में काम है।

यानी कि इतनी रेंज में अगर कीड़े हैं तो उनका खात्मा होना तय है। यह लाइट अनाजों में लगने वाले कीड़े खत्म करने की क्षमता रखती है। इस लाइट का इस्तेमाल करना भी आसान है। इसकी रोशनी से कीट इसकी तरफ रात के समय में खींचे चले आते हैं, और इसमें पानी रखने की जगह होती है। जिससे कीट मर जाते हैं। इस तरह यह सभी तरह की कीटों को नियंत्रित कर लेती है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में।

वाह जी वाह! खेत में ये लाइट लगाते ही सारे कीड़े गायब, दवा छिड़कने की झंझट खत्म, जानिये कीड़े भगाने वाली लाइट की कीमत

यह भी पढ़े- गाय है या कुबेर का खजाना, दूध के साथ मूत्र बेच के महीने के 3 लाख रु अलग से हो रही कमाई, जानिये गाय का नाम कीमत और खासियत

जानिये कीड़े भगाने वाली लाइट की कीमत

यह लाइट किसानों के लिए फायदेमंद है। इसे कीटनाशक से तौला जाए तो इस दवाई को किसान बार-बार खरीदते हैं और खेतों में छिड़कते हैं। यानी कि पैसा भी लगता है और मेहनत भी करनी पड़ती है। लेकिन इस लाइट का अगर किसान इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ एक बार इसे खरीद लेंगे और खेत में लगा देंगे। फिर इसमें कोई खर्चा नहीं आएगा। ना ही कोई मेहनत करनी पड़ेगी। साथ इसमें यह फायदा है कि यह ना इंसानों को नुकसान पहुंचाएगी, ना ही पक्षियों को और ना ही फसलों को।

इसका सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। यानी कि इसके कई फायदे हैं, और उसी हिसाब से इसकी कीमत है। तो बता दे कि यह लाइट ₹3000 में मिल जाती है। लेकिन जीएसटी अलग से लगती है। आपको इस तरह की कई लाइट बाजार में मिल जाएंगे। जिनकी कीमत इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है।

यह भी पढ़े- गाय-भैंस वालों को IMD ने किया सावधान, बरसात में इन रोगो से पशुओं को ऐसे बचाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद