सरकार ने करा दी किसानों की मौज, 4 अक्टूबर तक बढ़ा दी आवेदन की तारीख, पढ़े खरीफ सीजन के किसानों के लिए बड़ी खबर

सरकार ने करा दी किसानों की मौज, 4 अक्टूबर तक बढ़ा दी आवेदन की तारीख, पढ़े खरीफ सीजन के किसानों के लिए बड़ी खबर।

सरकार ने करा दी किसानों की मौज

किसानों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। आज हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के किसानों के बारे में, आपको बता दे कि खरीफ सीजन 2024-25 के लिए धान के साथ-साथ बाजरा और अन्य मोटे अनाज के खरीद के तारीख बढ़ा दी गई है। जिसके बाद अब किसानों को आवेदन करने के लिए और समय मिल गया है तो अगर आप भी एमएसपी पर धान की बिक्री करना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आपको एक और मौका सरकार की तरफ से मिल रहा है। यानी कि सरकार ने एक तरह से उन किसानों की मौज कर दी है जो किसी कारण से अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो चलिए आवेदन की तारीख कब तक है इसके बारे में समझते हैं और आवेदन करने का सबसे सरल तरीका भी जानते है।

4 अक्टूबर तक बढ़ा दी आवेदन की तारीख

19 सितंबर से धान के साथ-साथ अन्य मोटे अनाज के एमएसपी यानी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। लेकिन फिर भी कुछ किसान ऐसे हैं जो कि किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए। उनके लिए सरकार ने आवेदन की तारीख 4 अक्टूबर 2024 तक कर दी है। आपको बता दे की केंद्र सरकार ने धान की एमएसपी 2300 रुपए प्रति क्विंटल रखी है। वही जो लोग ग्रेड A धान की खेती कर रहे हैं उनको 2320 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान के एमएसपी मिलेगी। इसके अलावा सरकार ने यह भी बताया है कि बीते वर्ष से ज्यादा इस वर्ष धान की खरीद होगी। जिसमें पूरे देश में 450 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़े- सॉफ्टवेयर इंजीनियर की छोड़ी नौकरी, वर्मी कंपोस्ट खाद बेचकर 12 महीने में 1 करोड़ कमा रही महिला किसान पूजा यादव

कहाँ-कहाँ से कर सकते है आवेदन

किसान भाई अगर एमएसपी पर धान की बिक्री करना चाहते हैं तो सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान की है। आप को आवेदन करने के कई तरीके मिल रहे हैं। अगर आप चाहे तो अपने फोन से भी आवेदन कर सकते हैं, वह भी घर बैठे। लेकिन अगर पंजीकरण केंद्र जाना चाहते हैं तो वहां भी जा सकते हैं। लेकिन पंजीकरण केंद्र में बहुत ज्यादा भीड़ होती है, लाइन लगती है, इसीलिए सरकार एमएसपी पर किसान ऐप से भी आवेदन करने का अवसर दे रही है। साथ ही साथ आप ग्राम पंचायत अपने जनपद पंचायत या फिर तहसील में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- 1 बीघा जमीन से हर महीने 50 हजार रु कमाना चाहते हैं तो लगाएं ये सब्जी, नवीन कुमार ने बताया हर दिन 7 हजार रु कमाने का फॉर्मूला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment