खरपतवार निकालने के पुराने यंत्र फेंक देंगे जब Video में देखेंगे ये तगड़ा जुगाड़, लड़की ने कर दिया धमाल

खरपतवार निकालने के पुराने यंत्र फेंक देंगे जब Video में देखेंगे ये तगड़ा जुगाड़, लड़की ने कर दिया धमाल। फटाफट कर रही खेत की गुड़ाई।

खरपतवार निकालने के पुराने यंत्र फेंक देंगे

खरपतवार निकालने के कई पुराने यंत्र भी है। जैसे की खुरपी, खुरपा और फरुहा आदि। लेकिन आज हम आपके लिए एक नया कृषि यंत्र लेकर आए हैं। जिससे आप खरपतवार बड़े ही आसानी से निकाल लेंगे और इसे बनाने के बाद आप पुराने खरपतवार निकालने के यंत्र को भूल जाएंगे। उन्हें इस्तेमाल भी नहीं करेंगे। तो चलिए देखते हैं आज का खरपतवार हटाने का जुगाड़ वीडियो।

घास काटने का नया यंत्र

घास काटने का यह नया यंत्र फटाफट पूरे खेत की घास को हटा देगा। इसे इस्तेमाल करने में मजा ही आ जाएगा। मेहनत भी कम लगेगी और खड़े-खड़े पूरे खेत की निराई गुड़ाई हो जाएगी। जो किसान मक्के की खेती कर रहे हैं उनके लिए तो यह भी जुगाड़ कमाल का है। इसे बनाने के लिए आपके पास लकड़ी और कुछ लोहा होना चाहिए। उसके बाद चार धारदार रॉड की मदद से एक बार में ज्यादा जगह की निराई गुड़ाई होगी। चलिए देखते हैं वीडियो में कैसे।

यह भी देखें- घर में रहे या नहीं पौधों में डलेगा पानी, माली की यह जबरदस्त ट्रिक है कमाल, Video में देखिये पौधों में पानी डालने का जुगाड़

Video में देखेंगे ये तगड़ा जुगाड़

नीचे लगा वीडियो आप देख सकते हैं जो कि भले हमारे देश का नहीं है लेकिन उन्होंने जो कृषि यंत्र इस्तेमाल किया है उसे आप आसानी से बना सकते हैं। यह कोई भी लोहार बना सकता है। बस उन्हें फोटो दिखा दिया जाए। इस तरह के कृषि यंत्र ऑनलाइन भी मिल जाते हैं, तो चाहे तो आप बनवा ले या ऑनलाइन खरीद लें। लेकिन बनाने में यह ज्यादा सस्ता पड़ेगा।

अगर खरपतवार निकालने का यह यंत्र आपको पसंद आया है तो अन्य किसानों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं। यह खेती, बागवानी करने वाले सभी तरह के लोगों के काम आएगा।

यह भी देखें- मक्के के किसानों के लिए 3 फ्री के जुगाड़, काम कर देंगे आसान, बढ़ा देंगे पैदावार, Video में देखिये बेहद आसान जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद