घास जड़ से होगी समाप्त, फटाफट होगी गुड़ाई, Video में देखें बेमिशाल जुगाड़। चलिए देखें शख्स ने कैसे किया इजात।
घास को जड़ से समाप्त कर देगा ये जुगाड़
बरसात का मौसम चल रहा है। इस समय घास की समस्या बहुत याद आती है तो अगर आप भी खरपतवार की समस्या से परेशान है तो आज हम घास समाप्त करने के लिए एक शानदार मजबूत जुगाड़ लेकर आए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर हमें एक वीडियो मिला। जिसमें घास निकालने और गुड़ाई करने का जबरदस्त जुगाड़ बनाने का तरीका बताया गया है। जिसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। बस बनाने के लिए कुछ सामग्री होनी चाहिए।
गुड़ाई भी फटाफट करेगा
आज यंत्र खरपतवार हटाने के साथ-साथ यह गुड़ाई के भी काम आएगा। अगर आप मिट्टी पलटना चाहते हैं या मिट्टी के निराई गुड़ाई करना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कम समय में गुड़ाई हो जाएगी। मेहनत में कम लगेगी। चलिए वीडियो में देखते हैं यह जुगाड़ कौन सा है इसे बनाना कैसे हैं।
यह भी देखें- 10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी, Video में देखें किसान भाइयों के लिए अचूक उपाय
Video में देखें बेमिशाल जुगाड़
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इसे बनाने का तरीका बताया गया है। यह शख्स हमेशा खेती किसानी से जुड़े जुगाड़ू वीडियो लेकर आते हैं। जिससे किसान भाइयों की मदद हो जाती है। इस यंत्र को बनाकर किसान भाई कम मेहनत और समय में ज्यादा काम कर पाएंगे।
अगर आपको वीडियो में बताई गई जानकारी पसंद आई है तो बता दे कि यह इस lanship jugaad चैनल द्वारा शेयर की गई है और अगर आपको यंत्र कारगर लगता है तो अन्य किसान भाइयों के साथ इस लेख को जरुर शेयर करें, धन्यवाद।
यह भी देखें- दोगुनी होगी चने की पैदावार, भैया ने बताया गजब का सस्ता जुगाड़, Video में देखें बिना मेहनत उपज कैसे बढ़ाएं