करी पत्ते के पौधे से अगर नहीं आ रही है खुशबू, तो बस करें ये काम, खिल उठेगा आपका पौधा, माली की बताई इस जादुई ट्रिक को डालते ही पौधा हो जाएगा हरा-भरा, इसका इस्तेमाल भारतीय व्यंजनों में सुगंध और स्वाद का तड़का लगाने के लिए किया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं, जिसके कारण यह बालों और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।
मीठे नीम के पौधे
आमतौर लोग इन पत्तियो को मार्केट से खरीदकर स्टोर करते हैं। आस-पड़ोस से लाकर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में फ्रेश पत्ते मिलना कई बार मुश्किल होता है। इसके बहुत से फायदे भी नहीं मिल पाते हैं। इसे घर में लगाना ही एक अच्छा विचार होता है। यहां आज हम आपको मीठे नीम के पौधे को उगाने के तरीके को बता रहें। इससे आप गर्मी होने के बावजूद 1 महीने के अंदर हरे और फ्रेश पत्ते यूज कर सकते हैं।
करी पत्ता के पौधे की देखभाल
करी पत्ते खाने के स्वाद को दोगुना कर देते हैं, जिसके कारण लोग इसे खाने में खूब इस्तेमाल करते हैं। करी पत्ते खाने के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। इसके सेवन को सेहत के लिए वरदान माना जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने पत्ते के पौधे की कैसे देखभाल कर सकते हैं, जिससे आपके बगीचे में पौधों की खुशबू फिर से आ जाएगी।करी पत्ते को मीठा नीम भी कहा जाता है।
यह भी देखे- पूरे दिन का काम 10 मिनट में होगा, स्प्रे करने का जुगाड़ होश उड़ा देगा, Video देख लोगो ने कहा बहुत शानदार
इन बातों का ध्यान रखे ध्यान
जब भी आप करी पत्ते का पौधा खरीदें तो ध्यान रखें कि इसके पत्ते बड़े न हों। कई बार बड़े पत्तों के कारण इनमें खुशबू नहीं आती है। कई बार पौधे की सही देखभाल नहीं होने के कारण इसकी खुशबू गायब हो जाती है।इसे दिन में केवल तभी बाहर रखें, जब सूरज निकला हो। इसके बाद शाम होते ही पौधे को कमरे के अंदर ले जाएं। हमेशा गोबर की खाद का इस्तेमाल करें।
नमक के घोल से रखें ध्यान
एक चम्मच नमक और एक गिलास पानी ले। स्प्रे बोतल में नमक वाले घोल को डेल। करी पत्ते के पौधे पर नमक का पानी स्प्रे करें, करी पत्ते में किसी भी तरह के कीड़े पत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाएं । करी पत्ती के पौधे को ठंड से बचाना जरूरी है। । सर्दियों के मौसम में पौधे में पानी की अधिकता न भरें। अगर पत्ते सूख जाते हैं या पीले पड़ जाते हैं तो उन्हें पौधे से अलग कर दें। महीने में एक बार पौधों में ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े लौकी की बेल में डालें ₹10 की चीज, 200 लौकी से लद जाएगी बेल, लौकी के किसानों का टॉप सीक्रेट यहां जाने