करी पत्ता का पौधा होगा जंगल जैसा घना, 3 मुठ्ठी डाले ये खाद, सेहत के लिए वरदान है पौधा, जानें इसकी देखभाल कैसे करें

करी पत्ता का पौधा होगा जंगल जैसा घना, 3 मुठ्ठी डाले ये खाद, सेहत के लिए वरदान है पौधा, जानें इसकी देखभाल कैसे करें। जिससे आपका पौधा भी दिखे बेहतरीन।

करी पत्ता का पौधा होगा जंगल जैसा घना

करी पत्ता की पत्तियां सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इसके अनगिनत फायदे हैं। जिसमें सामान्य तौर पर बात करें तो पाचन के लिए यह बढ़िया होता है, बाल झड़ने की समस्याओं को दूर करता है, बाल को मुलायम बनाता है ,इसके अलावा भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के जोखिमों को कम करने में भी मददगार है। यानी कि यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इतना ही नहीं इसका इसको खाने में डालने से स्वाद ही बदल जाता है। इसलिए लोग अपने घरों में इसे लगाते हैं।

इसे लगाना भी बेहद आसान है। लेकिन अगर आपके करी पत्ता के पौधे में किसी तरह की समस्या आ रही है, पौधा घना नहीं हो रहा, पत्तियां कम आ रही है या बस सीधा-सीधा बढ़ रहा है तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि करी पत्ता के पौधे की देखभाल कैसे करनी चाहिए और उसे कौन-सी खाद देनी चाहिए।

करी पत्ता के पौधे की देखभाल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने करी पत्ता के पौधे की देखभाल कैसे करें।

  • करी पत्ता का पौधा आपको धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए।
  • पौधे के आसपास निकलने वाले खरपतवार, अनावश्यक घास को हटा देना चाहिए।
  • करी पत्ता के पौधे में जब फूल आने लगते हैं तो आप उन्हें काटकर अलग कर दें। क्योंकि फूल की आवश्यकता नहीं होती। फूल से बीज बनते समय पौधे का सारा पोषण उसी में चला जाता है और पत्तियां नहीं आती है।
  • पौधे के फूल काट देने से पौधा घना होता है, नई शाखाये आती है, साथ ही समय-समय पर प्रूनिंग करते रहे।
  • ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। जितनी आवश्यकता हो यानी की मिट्टी जब सूख जाए तो पानी देना चाहिए।
  • करी पत्ता के पौधे के लिए नाइट्रोजन, जिंक, बोरान, फॉस्फोरस, कैल्शियम और पोटाश युक्त खाद देनी चाहिए।
करी पत्ता का पौधा होगा जंगल जैसा घना, 3 मुठ्ठी डाले ये खाद, सेहत के लिए वरदान है पौधा, जानें इसकी देखभाल कैसे करें

यह भी पढ़े- फ्री में घर में बनाए सुंदर डिजाइनर गमले, Video में देखें प्लास्टिक की बोतल से गमला बनाने का शानदार तरीका

करी पत्ता के पौधे के लिए खाद

करी पत्ते के पौधे के लिए बढ़िया जैविक खाद अच्छी रहती है। इससे पौधा तेजी से बढ़ता है। लेकिन अगर आप कटिंग कर देंगे तो पौधा जंगल जैसा घना हो जाएगा। जिसमें अगर आप घर में खाद बनाना चाहते हैं तो बगीचे की पत्तियों से लीफ कंपोस्ट खाद बना सकते हैं। यह बढ़िया होती है, करी पत्ते के पौधे के लिए। लेकिन अगर आप बाजार से खरीदना चाहते हैं तो जैविक खाद (Grace of God, kadi patta food, बाजार से भी मंगा सकते हैं। इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता।

लेकिन अगर आप चाहे भी सूखी पत्तियों को इकट्ठा करके उसकी खाद बनाकर पौधे में डाल सकते हैं। आप करी पत्ता के पौधे में 3 महीने में एक बार भी खाद डालेंगे तो भी पौधा बढ़िया रहेगा। जिसमें ऊपर की मिटटी की गुड़ाई करके खाद डालके मिट्टी चढ़ा के पानी दें।

लेकिन इन चीजों का ध्यान रखना है कि पौधा में फूल, फल नहीं रखना है। अगर बीज चाहिए तो कुछ एक दो छोड़ सकते है और समय-समय पर कटाई-छटाई भी कर देनी चाहिए।

यह भी पढ़े- लौकी की बेल में डालें ₹10 की चीज, 200 लौकी से लद जाएगी बेल, लौकी के किसानों का टॉप सीक्रेट यहां जाने

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद