फ्री में घर में बनाए सुंदर डिजाइनर गमले, Video में देखें प्लास्टिक की बोतल से गमला बनाने का शानदार तरीका। जिससे आप भी पुरानी प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल कर सके और बाजार से गमले खरीदने की बजाय घर में बना सके।
घर में बना सकते हैं गमले
बागवानी का जिन लोगों को शौक होता है उन्हें गमले की कीमत पता होती है। अगर आपको भी गमला महंगा पड़ रहा है तो आप अपने घर में भी गमला बना सकते हैं। अगर आप चाहे तो आपको एक भी गमला बाजार से नहीं खरीदना पड़ेगा। आप पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके घर में गमला बना सकते हैं। जिसके लिए हम समय पर नए-नए तरीके लेकर आते हैं। लेकिन आज हम आपको एक वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं।
जिसमें प्लास्टिक की पुरानी कोल्ड ड्रिंक की बोतल से गमला बनाने का तरीका बताया गया है। वैसे तो आपको बता दे की पुरानी प्लास्टिक की बोतल, कंटेनर, बोरी आदि में भी गमले लगाए जा सकते हैं तो चलिए आज कोल्ड ड्रिंक वाली बोतल का बना डिजाइनर गमला देखते हैं।
प्लास्टिक की बोतल आएगी काम
इस वीडियो में प्लास्टिक की कोल्डड्रिंक की बोतलों से गमले बनाने के तरीके बताए गए हैं। यहां पर छोटे-छोटे गमले बनाकर दिखाए गए हैं। इसमें आप छोटे पौधे लगा सकते हैं। फूलों के पौधे लगा सकते हैं तो अगर आप भी अपने घर को सजाना चाहते हैं तो इस तरह के गमले से भी सजा सकते हैं। इन्हें बनाना बेहद आसान है। सिर्फ प्लास्टिक की बोतल कैंची और ग्लू गन की मदद से आप इसे बना सकते हैं। चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे।
यह भी देखें – टनाटन जुगाड़, मक्का को चिडिया से बचाने के आएगा काम, Video में देखें सस्ता जुगाड़ कैसे करेगा धमाल
Video में देखें शानदार तरीका
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इसे बनाने का सरल तरीका दिखाया गया है। इसमें इसे बनाकर, इसमें पौधे लगाकर और उन्हें फूल खिलते हुए भी दिखाया गया है। यहां पर आप अपने हिसाब से रंग कर सकते हैं। इन्हें आप सजावटी गमलों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी देखें – सब्जियों की निराई-गुड़ाई के लिए बन्दे ने बनाया कमाल का जुगाड़, घंटो का काम होगा मिनटों में, Video में देखें कैसे