कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती करनी है तो लगाएं ये सुपरफूड, 70 से 90 दिन में हो जाएंगे मालामाल, जानिये खेती का तरीका।
कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती
सभी किसान यही चाहते हैं कि कम लागत में उन्हें अधिक मुनाफा मिले। इसीलिए आज हम इस लेख के जरिए आपको एक ऐसी खेती की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे किसान कम खर्च में अधिक कमाई कर सकते हैं। सर्दियों में इस चीज की अधिक डिमांड रहती है, सेहत के लिए यह फायदेमंद है, जिसकी वजह से कीमत भी ज्यादा मिलती है। इसलिए इसमें हम जानेंगे कि गाजर की खेती कैसे करें और कितनी कीमत मिलेगी, कैसे 90 दिन के भीतर इसकी खेती से किसान मालामाल हो सकते हैं।
70 से 90 दिन में हो जाएंगे मालामाल
गाजर की फसल 70 से 90 दिन में तैयार हो जाती है। यह एक सुपर फूड की श्रेणी में आता है। सर्दियों में गाजर की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा होती है। बाजार में गाजर 30 से लेकर ₹100 के बीच में मिलती है। एक हेक्टेयर में अगर गाजर की खेती करते हैं तो 10 टन तक उत्पादन प्राप्त हो सकता है। इसकी अगर बढ़िया कीमत किसान को मिले तो 4 महीने में ही वह लखपति बन सकते हैं। चलिए अब जानते हैं गाजर की खेती कैसे करें।
जानिये खेती का तरीका
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार गाजर की खेती के बारे में जानिए
- गाजर की खेती करने के लिए पहले बीजों का उपचार कर लीजिए। जिससे रोग-फंगस-कीट आदि की समस्या न आये।
- इसके बाद खेत की दो-तीन बार गहरी जुताई कीजिए।
- खेत को समतल बनाकर पता चलाएं।
- ज्यादा उत्पादन के लिए खेत में आप पोटाश, फास्फोरस, गोबर की खाद डाल सकते हैं।
- मिट्टी भुरभुरी हो जाए तब बुवाई करें।
- ध्यान रखें खेत में पानी ना भरे। अगर पानी ज्यादा भरता है तो जल निकासी की व्यवस्था करें। ताकि पानी ना रुके खेतों में।
- बढ़िया अंकुरण लेना चाहते हैं तो बुवाई करने से पहले 24 घंटे तक बीजों को पानी में भिगोकर रखें। फिर बुवाई करें।
- गाजर की कुछ बढ़िया किस्में है जैसे की पूसा रुधिर, पूसा मेघाली, और पूसा आंसिता आदि।
- इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के डिमांड के अनुसार किस्म का चुनाव करें।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











