कम जमीन में इस सब्जी की खेती से एक सीजन में कमाए 2 लाख, अधिक पैदावार के लिए करते हैं ये काम

On: Tuesday, November 19, 2024 9:00 AM
कम जमीन में इस सब्जी की खेती से एक सीजन में कमाए 2 लाख

कम जमीन में इस सब्जी की खेती से एक सीजन में कमाए 2 लाख, अधिक पैदावार के लिए करते हैं ये काम।

इस सब्जी की खेती से एक सीजन में 2 लाख कमाए

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे कम जमीन में भी किसानों को अधिक मुनाफा हो रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं अररिया जिले के किसान बिट्टू की जिन्होंने कमाल कर दिया है। वह कम जमीन में परवल की सब्जी की खेती करके एक सीजन में 2 लाख की कमाई कर ली है। क्योंकि परवल की कीमत तगड़ी मिलती है। लेकिन इसके पीछे किसान की लगन भी है।

आपको बता दे कि किसान बिट्टू 12वीं पास होने के बाद खेती में जुट गए। क्योंकि उन्हें अपने परिवार का खर्चा उठाना था और पूरी लगन से वह खेती कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने अधिक पैदावार लेने के लिए भी एक काम किया है तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं वह परवल की खेती कैसे करते हैं। इसके बाद हम जानेंगे कितनी जमीन में परवल लगाते हैं और उसकी कीमत कितनी मिलती है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

ऐसे करते हैं परवल की खेती

किसान हर चीज का हिसाब लगाकर परवल की खेती करते हैं‌। किसी भी चीज में चूक होने नहीं देते हैं‌। जिसमें जब वह बुवाई करते हैं तो पंक्तियां और बीजों के बीच की दूरी का भी ध्यान रखते हैं। दो पंक्तियों के बीच की दूरी डेढ़ से 2 मीटर रखते हैं और दो बीजों के बीच की दूरी 60 सेंटीमीटर रखते हैं।

इसके अलावा वह बताते हैं की बुवाई करने से पहले बढ़िया से खेत तैयार करते हैं‌। खेत तैयार करने में उनका पूरा ध्यान रहता है। जिसमें बढ़िया से गहरी जुताई करके गोबर की पुरानी खाद डालते हैं। जिससे मिट्टी उपजाऊ हो जाए। उन्हें अधिक पैदावार मिले। इसके अलावा वह हर दिन अपनी फसल को देखा करते हैं, किस चीज की जरूरत है, क्या कमी है, यह सब भी ध्यान रखते हैं।

परवल की मंडी में कीमत

परवल की मंडी में किसान को कीमत भी बढ़िया मिल जाती है। तभी तो लाखों का मुनाफा एक सीजन से हो जाता है। जिसमें किसान बताते हैं कि 60, 70 कभी तो 80 रुपए किलो परवल बिक जाता है। जिससे किसान को बेहद खुशी है। उसकी सब्जी अन्य सब्जियों की तुलना में ज्यादा कीमती है। यही वजह है कि किसान बिट्टू परवल की खेती करते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: फ्री की 2 चम्मच ये खाद मिट्टी में डाले, शिमला मिर्च से भर जाएगा पौधा, बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरुरत

Leave a Comment