कबाड़ से बनाया लाखो की फसल बचाने का नायाब जुगाड़, Video में देखें फेंके हुई चीजों से कैसे बनी काम की चीज

कबाड़ से बनाया लाखो की फसल बचाने का नायाब जुगाड़, Video में देखें फेंके हुई चीजों से कैसे बनी काम की चीज। जिससे आप भी अपनी फसल बचा सके।

कबाड़ से बनाया लाखो की फसल बचाने का नायाब जुगाड़

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक नया जुगाड़ का वीडियो लेकर आए हैं। जिससे खेती किसानी के काम को आसान बनाया जा सकता है। जैसे कि आप जानते हैं जरूरत आविष्कार की जननी होती है। इसी तरह आज हम आपके लिए एक ऐसा जुगाड़ लेकर आए हैं जिससे किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। लेकिन इसे बनाने के लिए आपका ₹1 भी खर्च नहीं होगा। बल्कि घर पर पड़ी पुरानी चीजों से ही आप इसे बना पाएंगे और इससे अपनी लाखों की फसल को बचा पाएंगे। तब चलिए आपको हम बताते हैं यह किन चीजों से बनेगा और किस काम में आएगा।

फेंके हुई चीजों से कैसे बनी काम की चीज

किसान को अपनी फसल जंगली जानवरों से बचानी पड़ती है। क्योंकि जंगली जानवरों के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद होती है। तब अगर वह किसान जो बड़े पैमाने पर खेती करते हैं और उन्हें खेती से लाखों का फायदा होने वाला है। उसमें उन्होंने हजारों रुपए खर्च किए हैं। लेकिन अगर एक जंगली जानवर एक दिन भी खेत में घुस जाता है तो वह तबाही मचा देता है जिसे बचाने के लिए आज का जुगाड़ है। इस इस जुगाड़ को बनाने के लिए आपको पुरानी टायर, लोहे की एक पाइप और एक पुराने डब्बे की जरूरत होगी। चलिए वीडियो में देखिए यह किस तरीके से काम करेगा।

यह भी देखें- ये धुआंधार जुगाड़ देश से बाहर ना जाए, मच्छरों के झुंड चुटकी बजा के गायब, Video में देखें गौशाला के लिए बेस्ट जुगाड़

Video में देखें

नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं यह कितना मजबूत जुगाड़ है जो की कबाड़ से बनाया गया है। इससे आपके खेतों के आसपास जंगली जानवर पक्षी कुछ भी नहीं भटकेंगे। उन्हें लगेगा कि कोई खेत में रखवाली कर रहा है। इसे चलाने के लिए भी आपको किसी चीज की जरूरत नहीं है। हवा की मदद से यह घूम कर खेत में हल्ला करेगा।

यह भी देखें- छोटी-सी जमीन में लगाएं ये सब्जी, बदल जायेगी तकदीर, इस खेती से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद