किसान मेला के आयोजन में एक विधायक नाम का भैंसा जिसकी कीमत 8 करोड रुपए थी। चलिए आपको बताते हैं इसकी नस्ल और खासियत-
विधायक भैंसा
पशुओं के नाम तो आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन आपको एक ऐसे भैंसा का अनोखा नाम बताने जा रहे हैं जो की बहुत ज्यादा फेमस है। इस भैंसा का नाम विधायक है, और यह मुर्रा नस्ल का भैंसा यह मेरठ के किसान मेले में आया था, और इसकी कीमत 8 करोड रुपए थी। जिसको जानकर हर कोई हैरान रह गया। सिर्फ नाम की कीमत नहीं है बल्कि इस भैंसा को देखकर भी लोग चौंक जाते हैं। क्योंकि यह देखने में भी बहुत ज्यादा दमदार और आकर्षक लगता है।
पशुपालक का नाम और भैंसा की खासियत जानें
पशुपालक का नाम नरेंद्र सिंह है। नरेंद्र सिंह का यह भैंसा बहुत ही ज्यादा खास है। यह उनके परिवार के सदस्य के जैसा है, और इसे वह बेचते नहीं है। लेकिन उसकी कीमत आज तक में 8 करोड रुपए तक पहुंच चुकी है। इसका शारीरिक बल, कद और कांठी देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। इस विधायक भैंसा का नाम अब बेहद मशहूर हो गया है। यह पशुपालक नरेंद्र सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं, इस भैंसा ने कई बार ओवरऑल चैंपियन जीता है, बीते साल मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विद्यालय में भी आयोजित प्रतियोगिता में इस भैंसा को नंबर वन स्थान मिला था, चलिए जानते हैं इसके डाइट के बारे में।

खाने में काजू-बादाम लेता है यह भैंसा
आपने जानवरों को पशु आहार में अनाज और अन्य पौष्टिक चीज खाते हुए देखा होगा। लेकिन आपको बता दे कि यह विधायक भैंसा काजू बादाम, देसी घी खाता हैं और यह इसकी रोजाना की डाइट है। इसको सरसों का तेल भी दिया जाता है। इसके साफ-सफाई का बेहद ध्यान रखा जाता है। इसका सुडौल चमकदार शरीर लोग देखते हैं इसकी तस्वीर लेने लगते हैं। जिसमें मेले में याद जाता है आकर्षण का केंद्र बन जाता है। मेरठ के किसान मेला में एक बार फिर यह मुर्रा नस्ल का विधायक भैंसा आकर्षण का केंद्र बन चुका है और फिर से सभी जगह अपना नाम बना रहा है।
यह भी पढ़े- MP के पशुपालक अगर पशुओं में दिखे लम्पी रोग तो इस नंबर पर करें संपर्क, गोवंश का टीकाकरण चल रहा है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद