MP के पशुपालक अगर पशुओं में दिखे लम्पी रोग तो इस नंबर पर करें संपर्क, गोवंश का टीकाकरण चल रहा है

On: Friday, October 10, 2025 5:00 PM
MP

MP के पशुपालकों के लिए जरूरी सूचना अगर पशुओं में लम्पी रोग दिखाई दे रहा है तो चलिए बताते हैं इसका उपचार कैसे करें-

लम्पी रोग के लक्षण

MP में लम्पी रोग गोवंश में देखा जा रहा है। जिसके लिए टीकाकरण किया जा रहा है। लम्पी रोग पशु में होने पर उसके शरीर पर गाँठ दिखाई पड़ती है, गले और पांव में सूजन दिखता है, साथ ही पशुओं को बुखार भी आता है।

लम्पी रोग से पशुओं को कैसे बचाएं

लम्पी रोग से पशु को बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ-साथ ही पशुपालकों को कुछ सलाह भी पशु चिकित्सा दे रहे हैं। जिसमें उन्हें बताया गया है कि पशुओं को साफ जगह पर बांधे तथा अगर मच्छर और मक्खी बहुत ज्यादा है तो सुबह और शाम के समय धुँआ करें। धुआं में नीम के पत्ते आदि डाल सकते हैं। जिस पशु में यह लक्षण नजर आए उन्हें अलग बांधे और एक दिन छोड़कर नीम का तेल जरूर लगाए। इससे पशु स्वस्थ रहेंगे।

लम्पी रोग दिखने पर इस नंबर पर करें संपर्क

मध्य प्रदेश में जिन गायों में लम्पी रोग हो रहा है उन गाय का टीकाकरण किया जा रहा है। बता दे की मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 1,47,000 गौवंश का टीकाकरण हो चुका है। अभी और भी टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें बताया गया कि अगर गोवंश में लम्पी रोग का लक्षण दिखाई पड़ता है तो 1962 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। चलित पशु चिकित्सा इकाई से उपचार करवा सकते हैं।

साथ ही लक्षण दिखने पर अपने नजदीकी पशु चिकित्सा विभाग की संस्था प्रभारी से संपर्क करें, गौ सेवक से संपर्क करें, पशुओं को जल्द से जल्द टिका लगाए, नजदीकी पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मिले, उनकी सलाह का पालन करें।

यह भी पढ़े- गाय-भैंस में लगे जू और चिचड़ी को भगाने के ये 5 देसी उपाय हैं शानदार, जानिए कैसे पल भर में होंगे पशु साफ