पहाड़ों में मिलने वाले इस फल को खाने मात्र से शरीर में आती दमदार ताकत, इसके फायदे देख हो जाओगे हैरान, जान नाम और काम।
पहाड़ों में मिलने वाला फल
इस फल में कई औषधीय तत्वों के गुण होते है जो शरीर को दमदार ताकत देते है। इसको खाने मात्र से शरीर फुर्तीला और ताकतवर हो जाता है। इसमें पोषक तत्व बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है जो सेहत को तंदुरस्त रखते है। इस फल में कई बिमारियों का इलाज मौजूद होता है इस फल की आयुर्वेद में जड़ी बूटी बनाई जाती है जो कई रोगों का इलाज करती है। हम बात कर रहे है बर्बेरिस एरिस्टाटा की इसे दारुहरिद्रा भी कहा जाता है। ये बहुत गुणकारी होती है इसका स्वेना जरूर करना चाहिए ये ज्यादा तर पहाड़ी क्षेत्र में मिलती है।
बर्बेरिस एरिस्टाटा के फायदे
बर्बेरिस एरिस्टाटा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसमें जड़ी-बूटी तत्वों के गुण बहुत अधिक पाए जाते है जो बिमारियों का इलाज करने में बहुत लाभकारी साबित होते है। बर्बेरिस एरिस्टाटा बुखार, आंखों के संक्रमण, पीलिया, दस्त और हेपेटाइटिस की जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण इम्यूनोमॉडुलेटरी, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल, एंटी-कैंसर, एंटी-माइक्रोबियल, हेपेटोप्रोटेक्टिव, नेफ्रोप्रोटेक्टिव तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो सेहत में बिमारियों से बचाव करने में बहुत लाभकारी साबित होते है।
कैसे करें उपयोग
बर्बेरिस एरिस्टाटा का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है बर्बेरिस एरिस्टाटा का कड़ा बनाकर भी सेवन किया जा सकता है बर्बेरिस एरिस्टाटा को सूखा के स्टोर कर के भी रख सकते है। बर्बेरिस एरिस्टाटा सेहत के लिए बहुत उपयोगी और असरदार होती है इसका सेवन जरूर करना चाहिए।