जुलाई में गलती से भी इन 6 पौधों को ना लगायें, समय और पैसे दोनों की होगी बर्बादी

जुलाई में गलती से भी इन 6 पौधों को ना लगायें, समय और पैसे दोनों की होगी बर्बादी। आइये जानते है इन पौधों के नाम और बारिश में न लगने के कारण।

फूल लगाने का सही समय

हर एक पौधों को लगाने का सही समय होता है। लेकिन ज्यादातर लोग यही सोचते कि हम बरसात में कोई भी पौधा लगाएंगे तो वह बड़े आसानी से लग जाएगा। इसलिए सब बरसात का इंतजार करते हैं कि जब बारिश का मौसम आएगा तो हम बाजार से फूल खरीद कर लाएंगे या फिर किसी से डाल, बीज मांग कर पौधे लगाएंगे। लेकिन आपको बता दे की कुछ ऐसे भी पौधे हैं जिन्हें आप बरसात में नहीं लगा सकते हैं। क्योंकि बरसात में लगाने से वह सूख जाते हैं, नहीं लगते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन से फूल है जिन्हें आप बारिश के समय नहीं लगा सकते।

जुलाई में इन 6 पौधों को ना लगायें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए उन पौधों के नाम जिन्हें बारिश के मौसम में नहीं लगाया जाता है।

  • यहां पर हम सबसे पहले बात करेंगे सूरजमुखी के फूल की, आपको बता दे की सूरजमुखी के फूल को अधिक धूप की आवश्यकता होती है। जिसके कारण बरसात में ज्यादा पानी होने से यह पौधा नहीं लगता। इस पौधे को मार्च महीने में लगा सकते है। वह समय बेहतर होगा।
  • इसके अलावा गुड़हल का फूल भी आप बारिश में ना लगाएं। बल्कि फरवरी-मार्च में लगा सकते हैं। उस समय गुड़हल का फूल बढ़िया से लग जाएगा। गुड़हल एक सुंदर फूल होता है। इसके कई रंग आते हैं। यह फूल सभी घरों में होना ही चाहिए क्योंकि हर महीने यह खिलते हैं।
जुलाई में गलती से भी इन 6 पौधों को ना लगायें, समय और पैसे दोनों की होगी बर्बादी

यह भी पढ़े- पोषण का पावरहॉउस मोरिंगा गमलें में लग जाएगा, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये गमलें में मोरिंगा कैसे लगाएं

  • अगर आप चमेली का फूल लगाने जा रहे हैं तो बता दे की बरसात में यह फूल न लगाएं। इसे आप गर्मियों में या फिर पतझड़ में भी लगा सकते हैं।
  • रजनीगंधा भी खूबसूरत फूल होता है। लेकिन इसे सूखी मिट्टी में लगाया जाता है। इसलिए आप इसे ठंड समाप्त होने के बाद या बसंत ऋतु में लगा सकते है।
  • शतावरी का पौधा भी लोग सजावट के तौर पर और सेहत के लिए भी लगाते हैं। शतावरी की हरी-हरी बेल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। लेकिन आप इसे ठंडी में लगाएंगे तो बेहतर होगा। बरसात में नहीं लगाए।
  • पान के पत्ते अगर आप लगाना चाहते हैं तो इसे भी बारिश में ना लगाए। क्योंकि ज्यादा पानी से यह पौधा भी नहीं लगेगा।

यह भी पढ़े- जुलाई में गमलें लगाएं ये 6 सब्जियां, बाजार से महंगी सब्जियां नहीं लानी पड़ेगी, जानिये कम से कम खर्चे में सब्जी उगाने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद