पोषण का पावरहॉउस मोरिंगा गमलें में लग जाएगा, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये गमलें में मोरिंगा कैसे लगाएं

पोषण का पावरहॉउस मोरिंगा गमलें में लग जाएगा, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये गमलें में मोरिंगा कैसे लगाएं। जिससे घर पर ही मिल जाए मोरिंगा।

मोरिंगा सेहत के लिए फायदेमंद

मोरिंगा सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसे सहजन के नाम से भी लोग जानते हैं। मोरिंगा प्रोटीन से भरपूर होता है। इसमें विटामिन और खनिज अच्छी खासी मात्रा में पाए जाते हैं। यही कारण है किसान पोषण का पावर हाउस भी कहा जाता है। मोरिंगा को लोग सब्जी बनाकर खाते हैं। आपको बता दे कि इसकी पत्ती सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है, तो अगर आप घर में मोरिंगा का पौधा उगाना चाहते हैं लेकिन जमीन नहीं है तो आप गमले में भी मोरिंगा का पौधा उगा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मोरिंगा का पौधा अगर गमले में लगा रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पोषण का पावरहॉउस मोरिंगा गमलें में लग जाएगा, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये गमलें में मोरिंगा कैसे लगाएं

गमलें में मोरिंगा कैसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए मोरिंगा का पौधा लगाने का दो तरीका।

  • सबसे पहले बता दे की मोरिंगा का पौधा आपको धूप वाली जगह पर लगाना है। इसलिए आपको यह सोचना है कि आप कौन-सी जगह पर गमला रखेंगे। जहां पर तेज दिनभर की धूप आती हो।
  • इसके बाद मोरिंगा का पौधा उगाने के लिए आपको एक बड़ा गमला लेना होगा। जिसका साइज 24 x 24 इंच का रहेगा तो बढ़िया रहेगा।
  • मोरिंगा लगाने के लिए आपको मिट्टी बढ़िया से तैयार करनी होगी। जिसमें आप 75% गार्डन की मिट्टी ले लेंगे और उसमें 15% रेत के साथ 10% जैविक खाद मिला लेंगे।
पोषण का पावरहॉउस मोरिंगा गमलें में लग जाएगा, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये गमलें में मोरिंगा कैसे लगाएं

यह भी पढ़े- जुलाई में गमलें लगाएं ये 6 सब्जियां, बाजार से महंगी सब्जियां नहीं लानी पड़ेगी, जानिये कम से कम खर्चे में सब्जी उगाने का तरीका

  • मोरिंगा का पौधा गर्मियों में उगाया जाता है। इसे उगाते समय 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बढ़िया माना जाता है।
  • मोरिंगा का पौधा आप दो विधि से उगा सकते हैं। एक है आप कटिंग से उगा लें या फिर बीज से, कटिंग से उगाते है तो आप 6 फीट की एक डाल काट कर ले आएंगे। जो आप पुराने मोरिंगा के पौधे से लेकर आ सकते हैं, और फिर एक मीटर गहरी मिट्टी में आप इसे लगा देंगे और साथ ही मिट्टी में नमी बनी रहे इसका ध्यान रखना होगा।
  • लेकिन अगर आप बीज से उगा रहे हैं तो बीज को चार से पांच घंटे के लिए पानी में डुबोकर रखना है। उसके बाद इसको पेपर के हल्के किसी गीले कपड़े में लपेटकर बीज को किसी बंद डिब्बे में रख देना है, और दो से तीन दिन बाद आप उसे मिट्टी में लगाना है। क्योंकि इतने दिन में बीज अंकुरित हो जाएगा।
  • बीज आपको मिट्टी में करीब 2 इंच की गहराई में लगाना है, और मिट्टी में नमी बनाए रखनी है। जब पौधा आप लग रहे हैं तो शुरुआत में आपको धूप वाली जगह पर नहीं रखता है। बल्कि वहां पर रखना है जहां पर थोड़ी बहुत धूप आती हो और छाया रहती हो।

यह भी पढ़े- जुलाई में लगाएं घर में ये रसीले फल, खाने को मिलेंगे ताजा फल, जानिये फलदार पौधे कैसे लगाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद