Jugaad Video: शख्स ने लगाया चीकू तोड़ने का Super Genius माइंड, कमाल का जुगाड़ देख घूम गया इंजीनियर का दिमाग…
Jugaad Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसानों की जरूरत को पूरा करने के लिए कई किसान भाई तरह-तरह के नए जुगाड़ लगाते हैं जिससे वह सोशल मीडिया पर लोगों की तारीफें बटोर लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान भाई से चीकू तोड़ने का बहुत ही तगड़ा जुगाड़ बताया है जिससे आप ऊंचे से ऊंचे पेड़ से भी चीकू को आसानी से तोड़ सकते हैं और इससे कुछ भी तरह का नुकसान भी नहीं होगा, आईए देखते हैं शख्स का चीकू तोड़ने का शानदार जुगाड़।
चीकू तोड़ने का शानदार जुगाड़
वीडियो में शख्स जिस चीज से चीकू तोड़ता हुआ नजर आ रहा है, शख्स ने उसे चीकू का हार्वेस्टर कहा है। इस चीकू का हार्वेस्टर बहुत ही आसानी से ऊंचे से ऊंचे पेड़ से चीजों को तोड़ पा रहा है और वह भी एक बार में चार से पांच चीकू आसानी से इस हार्वेस्टर में फंसकर टूट जा रहे हैं कई बार हमें अपने पैरों से फलों को तोड़ने की समस्या बहुत बनी रहती है। कई बार पेड़ इतने ऊंचे हो जाते हैं और उनपर फल इतनी ऊंचाई पर लगे होते हैं कि उन्हें तोड़ना नामुमकिन हो जाता है। लेकिन इस हार्वेस्टर से आप आसानी से चीकू या कोई भी फल तोड़ सकते हैं।
लोगों ने करि वाह-वाह
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके पास यह जुगाड़ अन्य किसान भाइयों के भी काफी ज्यादा काम आ रहा है और अन्य किसान भाई भी इस जुगाड़ से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हुए हैं इस फर्स्ट क्लास जुगाड़ को देख लो बहुत ही ज्यादा हैरान रहते हैं। वही शख्स की तारीफों के पूल भी बाँध रहे हैं जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल हुए जा रहा है।