Jugaad Video: मकई के बीजो को फटफट अलग करने के लिए शख्स ने बनाया कमाल का गैजेट, जुगाड़ देख नहीं कर पाए लोग अपनी नजरों पर यकीन
Jugaad Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर के अनोखे और तरह-तरह के जुगाड़ वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हम काफी ज्यादा दंग रह जाते हैं। कई बार कई किसान अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए और अपने खेती-बाड़ी के कामों को आसान करने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं और सोशल मीडिया पर सभी की तारीफों इकट्ठा कर लेते हैं जिससे वह सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान भाई ने ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया है जिसे देखकर आप भी बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हो जाएंगे, आईये देखते हैं किसान भाई का पूरा जुगाड़ वीडियो।
मकई के बीजो को फटफट अलग करने गजब जुगाड़
दोस्तों वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं, कैसे किसान भाई ने मकई के बीजों को अलग करने का ऐसा बढ़िया जुगाड़ लगाया है जिसे देखकर कई किसान भाइयों के होश उड़ गए हैं और वह भी इस जुगाड़ पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। शख्स ने एक बढ़िया ब्रह्मास्त्र बना दिया है जिसे देखकर कई किसान भाई बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हुए हैं।
किसान भाई ने पहले एक गाड़ी की वाइपर की मोटर ली है। फिर आप आगे वीडियो में देखेंगे कि शख्स ने बताया है कि उसने एक मार्केट से गैजेट दिया है जो कि उसने इस मोटर के साथ फिट किया है साथी इस जुगाड़ को चलाने के लिए शख्स ने एक बैटरी भी ली है साथ ही उसने एक टीन की प्लेट आगे लगाई है और एंगल से शेप देकर एक स्टैंड बनाया है फिर किस भाई ने इस मशीन को चालू करके और मकई के बीजों को आसानी से अलग करके दिखाया है जिससे मकई के वीडियो को अलग करना काफी ज्यादा आसान हो गया है। इसमें ना ही ज्यादा खर्चा हुआ है और ना ही आपको किसी प्रकार की मेहनत करनी होगी।
वीडियो देख लोग हुए हैरान
सोशल मीडिया की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद यह वीडियो अन्य किसान भाइयों के भी काफी ज्यादा काम आया है। अन्य किसान भाई मकई के बीजों को अलग करने के लिए इस जुगाड़ को अपना रहे हैं और इससे उनका खर्चा भी बच रहा है और उनकी मेहनत भी जिससे वह आसानी से मकई के बीजो को अलग कर पा रहे हैं। इस जुगाड़ को देखने के बाद लोग शख्स की काफी ज्यादा तारीफ से कर रहे हैं। उनसे यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर लगातार फेमस होते चले जा रहा है।