Jugaad: किसान भाई ने ट्रक में लकड़ी लोड करने का लगाया 1 no. जुगाड़, सिर्फ 2 मिनट का ये जुगाड़ मचा रहा है धमाल

Jugaad Video: किसान भाई ने ट्रक में लकड़ी लोड करने का लगाया 1 no. जुगाड़, सिर्फ 2 मिनट का ये जुगाड़ मचा रहा है धमाल

Viral Jugaad

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं और लोगों की तारीफ बटोर लेते हैं। हाल ही में एक किसान ने बहुत ही कमाल का जुगाड़ लगाया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाने वाले हैं और आप भी इस जुगाड़ पर विश्वास नहीं करेंगे। किसान का ट्रक में लकड़ी लोड करने का बेहतरीन जुगाड़ सिर्फ 2 मिनट आसानी से ढेर सारी लकड़ियां लोड कर सकता है आईये जानते है किसान ने कैसे लगया ये जुगाड़।

Jugaad

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: मक्के की फसल को पक्षियों से बचाने के लिए किसान भाई ने लगाया मास्टरमाइंड जुगाड़, वीडियो देख बड़े-बड़े जीनियस ने भी टेके घुटने

सिर्फ 2 मिनट का ये जुगाड़ करेगा मुश्किल काम आसान

सोशल मीडिया पर किसान भाई के ट्रक में लकड़ी लोड करने का जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। किसान कम मेहनत और कम मैनपावर में मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे जुगाड़ में आप देख सकते है शख्स ने पेड़ के टुकड़ों को एक मोटी से रस्सी से बांध कर ट्रक पर अटकाता है जिससे गाड़ी के आगे बढ़ते ही लकड़ी का गठर अपने आप गाड़ी पर लोड हो जाता है। जिस काम को करने में 8 से 10 मजदूर लगते थे उसको किसान भाई ने आसानी से कर दिखया।

जुगाड़ देख लोगों ने बांधे तारीफों के पूल

सोशल मीडिया की कई अन्य साइट्स पर शेयर किया गया है इस जुगाड़ को किसानों ने अपनी शानदार प्रतिक्रियों से भर दिया है जिससे ये जुगाड़ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। किसान भाई के इस कमाल के देसी जुगाड़ की लोग तारीफें करते थक नहीं रहे है।

यह भी पढ़ें Jugaad Video: किसान भाई ने बोतलों से बनाया आलीशान घर, कमाल का जुगाड़ देख टिकी की टिकी रह गयी लोगों की नजरें

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।