Jugaad Video: किसान भाई ने 1 No. दिमाग लगाकर बना डाला ऊँची से ऊँची दीवार पर लगा बल्ब निकालने का गजब जुगाड़…

Jugaad Video: किसान भाई ने 1 No. दिमाग लगाकर बना डाला ऊँची से ऊँची दीवार पर लगा बल्ब निकालने का गजब जुगाड़, वीडियो देख लोग हुए हैरान।

Jugaad Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई शानदार जुगाड़ लगाकर किसान भाई फेमस हो जाते हैं और लोगों की तारीफों को इकट्ठा कर लेते हैं। हाल ही में शख्स ने सभी की समस्या का समाधान करने के लिए एक बहुत ही तगड़ा जुगाड़ लगाया है। बल्ब निकालना बहुत ही मुश्किल काम होता है जिसमें कई बार हमें करंट भी लग सकता है। बल्ब को दीवार से निकलने में हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन शख्स में एक ऐसा जुगाड़ बनाया है जिससे आप आसानी से ऊंची से ऊंची दीवार से बल्ब निकाल सकते हैं। शख्स का यह गजब जुगाड़ देखकर लोग काफी ज्यादा इंप्रेस हुए हैं, आईए देखते हैं पूरा वीडियो।

किसान भाई ने लगाया 1 No. जुगाड़

शख्स में वीडियो में बताया है कि यह जुगाड़ चाहे जापान हो या चीन हर किसी के अविष्कार को फेल कर देगा। शख्स ने पहले 5 फीट का एक लोहे का पाइप लिया है। फिर उसने नीचे एक ब्रेक का लिवर लगाया है और उसको ब्रेक वायर से ऊपर एक ब्रेक लाइनर से जोड़ा है फिर किसान भाई ने एक पट्टी लगाई है और उसे चिकन टेप से रोल किया है। फिर शख्स ने इसे ओपन-क्लोज करके दिखाया है जिसके बाद फिर शख्स ने इसका उदाहरण देते हुए बल्ब को दीवार से निकालते हुए दिखाया है। आसानी से आप देखेंगे बल्ब निकाल जा रहा है। इस जुगाड़ को देखने के बाद कई लोगों ने इस जुगाड़ को अपने घर पर अपनाया है और वह भी आसानी से दीवार से बल्ब निकाल पा रहे हैं।

जुगाड़ देख लोग बोले वाह किसान भाई !

सोशल मीडिया की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोगों ने इस जुगाड़ पर शानदार प्रतिक्रियाएं दी है। किसान के इस जुगाड़ को लोगों ने अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर कर रहे हैं और शख्स के धांसू जुगाड़ की काफी ज्यादा तारीफें भी कर रहे हैं जिससे यह धांसू जुगाड़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार तेजी से वायरस होते हुए चला जा रहा है।

देखें VIDEO

Jugaad Video

यह भी पढ़ें Jugaad Video: बुलेट हो या KTM हर बाइक को फेल कर देगी किसान भाई की ये पंखे वाली जुगाड़ू बाइक, वीडियो देख लोगों ने करि वाह-वाही

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।