Jugaad Video: किसान भाई का डब्बा जुगाड़ देख खुली की खुली रह जाएगी आपकी ऑंखें 🤩, देखें खाद डालने का फर्स्ट क्लास जुगाड़

Jugaad Video: किसान भाई का डब्बा जुगाड़ देख खुली की खुली रह जाएगी आपकी ऑंखें 🤩, देखें खाद डालने का फर्स्ट क्लास जुगाड़

Jugaad Video

खेती करने की बहुत ही मेहनत का काम होता है। खेती करने में हमारा काफी समय और श्रम लगता है। आज हम आपके लिए एक ऐसा जुगाड़ लेकर आए हैं। इसे देखकर आप ही हैरान रह जाएंगे तो दोस्तों किसान भाई ने वीडियो में एक बहुत ही तगड़ा जुगाड़ बताया है जिसे देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाने वाली है। किसान भाई ने खेत में खाद डालने का बहुत ही अच्छा जुगाड़ बताया है जिससे वह। मिनट में खेत को खाते पाएंगे, चाहे गाने की फसल हो, मक्के की हो या फिर अंगूर की फसल हो। हर फसल में आप आसानी से इस डब्बा का जुगाड़ से खाद दे पाएंगे।

देखिये फर्स्ट क्लास जुगाड़

दोस्तों वायरल हो रहे जुगाड़ में शख्स ने बताया है कि उसने एक पाइप लिया है और उसे पर कोक लगाया है और एक छोटा सा वोल्व लगाया है। साथ ही शख्स ने उसके ऊपर एक प्लास्टिक का कोक भी लगाई है जिसमें आप जितना चाहे खाद डाल सकते हैं।फिर आप आगे वीडियो में देख सकते हैं। कैसे शख्स में वोल्व को बंद किया और फिर एक शख्स वहां पर आकर उस डब्बे में खाद डालता हुआ नजर आ रहा है।

जिससे आप आसानी से इस डिब्बे में 4 से 5 किलो फर्टिलाइजर लेकर डाल सकते हैं और अपने खेतों में इस फर्टिलाइजर का छिड़काव कर सकते हैं। किसान भाई ने वीडियो के अंत में इस फर्टिलाइजर को छिड़कने का तरीका भी बताया है। इस जुगाड़ से अन्य किसान भाई भी काफी ज्यादा इंप्रेस हुआ है।

वीडियो देख रह गए लोग हुए हैरान

सोशल मीडिया के कई साइट्स पर इस जुगाड़ को शेयर किया गया है जिसके बाद यह जुगाड़ कई किसान भाइयों के बहुत ही ज्यादा काम आया है। साथ ही लोग इस जुगाड़ को अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर कर रहे हैं और शख्स के इतने शानदार जुगाड़ की काफी ज्यादा तारीफ भी कर रहे हैं। जिस शख्स का यह जुगाड़ अब सोशल मीडिया पर हर जगह फेमस होते चले जा रहा है।

देखें वीडियो

Jugaad Video

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: ऊँचे से ऊँचे पेड़ से भी ढेर सारे आमों को चुटकियों में तोड़ने का शख्स ने लगाया 1 no. जुगाड़…

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।